सार
पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर हेडकांस्टेबल ने महिलाओं के साथ की अश्लील हरकत व मारपीट, मुंह व पैर में आई चोट। मेडिकल भी कराने से किया मना। एसपी ने शुरू करवाई जांच
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में हेडकांस्टेबल द्वारा दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने पुलिस थाने बुलाकर हमारे साथ अभद्रता की। जिसमें एक महिला के आंख व पैरों पर भी चोट आई। मामले में एसपी को शिकायत किए जाने के बाद महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये थी घटना
सीकर की पिपराली पंचायत समिति की गुंगारा गांव निवासी अर्चना ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 22 मई को दादिया पुलिस थाने उसके पति जगदीश के खिलाफ केस दर्ज होने की सूचना मिली थी। इस पर वह अपने पति जगदीश, भाई हीरालाल व बहन प्रभाती के साथ थाने पहुंचे तो मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मौजूद था। जिसने उन चारों के साथ मारपीट की। पति व भाई को थाने में बंधक बनाकर दोनों बहनों के साथ गंदी हरकत भी की। घटना में दोनों बहनों के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट भी आई है। अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत करने गए तो थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई तो कल उन्होने कल एसपी को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर मामला संज्ञान में आया।
जमानत के मांगे दो हजार रुपए, एसपी के आदेश पर हुआ मेडिकल
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने पति को छोडऩे के लिए दो हजार रुपए भी मांगे। जो जमानत के नाम पर मांगे गए। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के बाद दादिया पुलिस ने उनका मेडिकल करवाने से भी इन्कार कर दिया। जबकि उनके शरीर पर चोट के साफ निशान थे। ऐसे में एसपी को शिकायत की तो उन्होंने दोनों का मेडिकल करवाया।
कांस्टेबल ने कहा आरोप झूठे
इधर मामले में थानाधिकारी विजेंद्र सिंह व आरोपी हेड कांस्टेबल ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर दोनों पक्ष थाने में आए थे। यहां अर्चना, जगदीश व हीरालाल आपस में लडऩे लगे। समझाने पर भी नहीं माने तो उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। मारपीट व अश्लील हरकत जैसा कोई मामला नहीं है। फिलहाल आरोप- प्रत्यारोप के बीच एसपी ने मामले की जांच शुरू करवा दी है।