सार

अनिरुद्ध सिंह ने जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर को सस्पेंड करने पर भी सवाल उठाया है। साथ ही कहा कि मुझे लगता है वह गुर्जर हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। बता दें कि विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह गुर्जर हैं, यह फैक्टर उनकी राजनीतिक ताकत को बढ़ता रहा है।

राजस्थान (Rajasthan) । राजस्थान राजपरिवार की सियासत गरमा गई है। सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे विश्वेंद्र सिंह के पाला बदलकर सीएम अशोक गहलोत के खेमे में जाने की चर्चा भी तेज हो गई है। एक दिन पहले उनके बयान को लेकर बेटे अनिरुद्ध सिंह ने फिर से कमेंट कर दिया है। उन्होंने इस बार नाम लिए बिना पिता पर निशाना साधा है। बता दें कि अनिरुद्ध ने देर रात ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- विश्वासघात, आज यह नया शब्द सीखा। जिसे उनके पिता से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी पिछले दिनों अनिरुद्ध सिंह ने पिता विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया था, उन पर प्रॉपर्टी बेचने, हिंसक बर्ताव करने, दोस्तों का कारोबार बर्बाद करने सहित कई आरोप लगाए थे। 

एक दिन पहले विश्वेंद्र सिंह ने कही थी ये बातें
विश्वेंद्र सिंह ने एक दिन पहले कहा था मैं अशोक गहलोत के साथ हूं, क्योंकि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया है। मैं सचिन पायलट के भी साथ हूं। मैं गहलोत और पायलट दोनों के बीच सेतु का काम कर रहा हूं, ताकि कांग्रेस बच सके। आज ही मैंने सचिन पायलट से बात की है, कल भी मैं उनसे मिलने जाउंगा। मैं दोनों से ही मिलता रहता हूं।

...तो इस कारण पारिवारिक मतभेद खुलकर आ रहे सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि पिता-पुत्र में झगड़े की असली जड़ विश्वेंद्र सिंह का गहलोत खेमे में जाना ही था। विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह विश्वेंद्र सिंह के पायलट खेमा छोड़कर गहलोत खेमे में जाने के खिलाफ हैं। इसी बात को लेकर पारिवारिक मतभेद खुलकर सामने आए थे।

सौम्या गुर्जर का लिया है पक्ष
अनिरुद्ध सिंह ने जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर को सस्पेंड करने पर भी सवाल उठाया है। साथ ही कहा कि मुझे लगता है वह गुर्जर हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। बता दें कि विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह गुर्जर हैं, यह फैक्टर उनकी राजनीतिक ताकत को बढ़ता रहा है।