सार

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की  भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम रिजवान है और वह नूपुर शर्मा की हत्या  करने आया था। उससे पास से हथियार भी मिले हैं।

 श्रीगंगानगर (राजस्थान). भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों जहां राजस्थान में उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की इसी कांड को लेकर हत्या हुई। वही लगातार राजस्थान में अब सांसद समेत कई आम लोगों को धमकियां भी मिलती जा रही है। इसी बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके से एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। जो भारत में नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए आया था। बीएसएफ ने आरोपी के पास से चाकू समेत कई अन्य सामान भी जब्त किया है।

आरोपी ने बताया पाकिस्तान में बना था नुपूर शर्मा की हत्या का प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक, 16 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे श्रीगंगानगर इलाके के हिंदुमलकोट बॉर्डर पर गश्त कर रही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की पेट्रोलिंग टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जब बीएसएफ के जवानों ने युवक से पूछताछ की तो वह कोई भी जवाब सही नहीं दे पाया। इसके बाद जब बीएसएफ के जवानों ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 11 इंच का एक चाकू, नक्शे और खाने का कुछ सामान मिला। बीएसएफ ने आरोपी रिजवान को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के जरिए 8 दिन के रिमांड पर लिया है। अब तक की पूछताछ में सामने है कि वह पाकिस्तान के बहाउद्दीन का रहने वाला है। जो राजस्थान के रास्ते नूपुर शर्मा को मारने के लिए आया है।

कन्हैया लाल की भी धारदार चाकू से ही की गई थी हत्या
गौरतलब है कि 28 जून को जब उदयपुर के धान मंडी इलाके में मालदास स्ट्रीट में टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या की गई तो आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस भी एक बड़ा धारदार चाकू लेकर ही उसकी दुकान पर आए थे। जिन्होंने कन्हैयालाल पर 26 वार किए थे। ऐसे नहीं सूत्रों की माने तो आरोपी रिजवान भी इसी गिरोह का एक आदमी हो सकता है। जो अपने आका के आदेश पर नूपुर शर्मा को मानने के लिए राजस्थान के रास्ते भारत आया हो। फिलहाल श्रीगंगानगर की लोकल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी है। आरोपी रिजवान का उदयपुर हत्याकांड से भी कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें-उदयपुर के बाद अब भरतपुर में बवाल: 24 घंटे के लिए पूरे जिले में बंद किया इंटरनेट, वजह चौंकाने वाली...