सार

राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के लिए मंगल ऐसा अमंगल बना कि एक झटके में परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
 

सवाई माधोपुर. राजस्थान लगता है कि सड़क हादसों का गढ़ बन गया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना दो से तीन ऐसे दर्दनाक  एक्सीडेंट हो  रहे हैं, जिसमें कईयों की मौत हो चुकी है। अब सवाई माधोपुर जिले से भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जहां जिले के टोंक चिरगांव हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

गांव सीमा में कदम रखने से पहले पूरा परिवार खत्म
हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने बताया कि मंगलवार सुबह टोंक चिरगांव हाईवे पर बोदल पुलिया के पास पत्थर की पत्तियों से भरे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार जैतपुरा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार तीनों लोग अपने गांव से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। मृतकों में तौहीद, पत्नी तरमीना और उसकी मां मेमना शामिल हैं। 

परिजनों को सौंपे तीनों शव
दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

पति-पत्नी और बच्चे की मौत
ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट दो दिन पहले रविवार को बीकानेर जिले में हुआ था। जहां  एक कार और पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें पति-पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पति-पत्नी और बच्चे घूमने के लिए टूर पर निकले थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही वह दुनिया छोड़ गए।

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाइवे पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सीडेंट: पलभर में पूरा परिवार खत्म, संडे ऐसे बना मौत का दिन

यह भी पढ़ें-पत्नी-बच्चे को कभी अकेले नहीं रहने दिया, बिजनेस मीटिंग से टूर तक साथ, अब राजस्थान में एक साथ तीनों की मौत