सार
28 जून को दोपहर के समय टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद जिले सहित पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया था। ताकि किसी तरह की अशांति प्रिय घटना न हो। अब माहौल को शांत देखते हुए शनिवार के दिन दोपहर के बाद से झीलों की नगरी उदयपुर में 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर्फ्यू से ढील दी गई है।
उदयपुर. कन्हैया की हत्या के बाद उदयपुर में जारी कर्फ्यू में शनिवार 2 जुलाई को ढील दी गई है। करीब 90 घंटे तक लगातार कर्फ्यू में रहने के बाद जब लोगों को चार घंटे के लिए ही सही लेकिन निजात मिली तो लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन इससे पहले पुलिस और स्पेशल एजेंसियों ने हत्या के दोनो आरोपी मोहसीन और आसिफ को शहर से बाहर निकाल दिया था। उनको पुलिस बंदोबस्त के बीच उदयपुर से जयपुर भेज दिया गया था। सवेरे जल्द ही उनको जयपुर रवाना कर दिया गया था।
मंगलवार रात आठ बजे से जारी है कर्फ्यू, धारा 144 भी लगी है
उदयपुर मेें मंगलवार को दोपहर में कन्हैया की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद जो बवाल मचा था, उसके बाद रात आठ बजे से आगामी आदेशों तक इंटरनेट बंद करने के साथ ही कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया था। इस कर्फ्यू में सब कुछ बंद कर दिया गया था। उसके बाद बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चुनिंदा सेवाएं छोड़कर शहर पूरी तरह से बंद रहा। आज सवेरे भी बारह बजे तक शहर बंद रखा गया। बारह बजे के बाद चार बजे तक के लिए शहर को सिर्फ चार घंटे के लिए खोला जाएगा, इस खबर से पूरा शहर झूम उठा। लोग बाजारों की ओर निकलने लगे है, रोज के काम आने वाली वस्तुओं की खरीदारी के साथ ही फल - सब्जी की खरीदारी भी शुरु हो गई हैं।
धार्मिक स्थलों के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त
उदयपुर में चार घंटे की ढील दी गई तो लगभग पूरे शहर की पुलिस बाजारों में मौजूद है। इस बीच छूट देने से पहले ही मस्जिदों और मंदिरों के बाहर पुलिस का बंदोबस्त किया गया। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए हथियारबंद जवान गश्त करते हुए नजर आए। इस दौरान धारा 144 की पालना भी बेहद सख्ती से कराई गई।
इंटरनेट रविवार तक बंद
उदयपुर में इंटरनेट बंदी सबसे ज्यादा देर तक की गई है। बताया जा रहा है कि उदयपुर में रविवार रात तक इंटरनेट बंद किया गया है। उसके बाद माहौल के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर बंद किया जा सकता है। इस नेट बंदी के कारण राजस्थान में करोड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े- Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव
उदयपुर हत्याकांड में अब तक का 15 बिग अपडेटः हत्यारों की गिरफ्तारी से लेकर NIA की एंट्री तक...
उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...