सार
राजस्थान के उदयपुर शहर से साल के आखिरी दिनों में एक बार फिर से सिर तन से जुदा करने वाला जिन्न बाहर आ गया है। खाद बीज के दुकान संचालक को धमकी भरा पत्र मिला है। लेटर मिलने के बाद पूरा परिवार सदमें में है।
उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर में एक और दुकान संचालक की जान आफत मे है। साल 2022 के खत्म होने से पहले एक बार फिर सिर तन से जुदा करने वाला जिन्न बाहर आ गया है। एक और दुकान संचालक को जान लेने की धमकी भरा पत्र मिला है। उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये किसने भेजा है, जबकि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है। इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
देर रात पहले बदमाशों ने की मारपीट, दूसरे दिन दुकान में मिला धमकी भरा खत
दरअसल उदयपुर के सराड़ा क्षेत्र के झाडोल गांव का यह पूरा घटनाक्रम है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात गांव के ही एक दुकानदार गौतम पटेल से कुछ लोगों ने मारपीट की। वह घर लौट रहा था। घर मे घुसने के बाद पत्थरबाजी कर दी। पुलिस को सूचना दी तो वे लोग भाग गए। बाद में जब बुधवार को गौतम गांव में दुकान पर गया तो उसने वहां पर एक लैटर पाया। लैटर में लिखा था कि पंद्रह जनवरी तक तेरे बारह टुकड़े कर देंगे। सजा एक ही है सिर तन से जुदा करने की...। अब पूरा परिवार टेंशन में है। पुलिस को इस मामले में परिवाद दिया गया है। परिवाद के साथ ही लैटर भी सौंपा गया है। पुलिस ने कहा कि अब केस दर्ज कर रहे हैं। हर संभव तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है।
दुकान मालिक ने जताई ये आशंका
पुलिस को गौतम पटेल ने बताया कि उसकी दुकान अभी नौ सितंबर को ही खोली गई है। खाद बीज की दुकान अच्छी चल रही है तो संभव है कि कुछ दुकानदार उससे रंजिश पाले हों। पुलिस को किसी का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन देवीलाल नाम के एक दुकानदार के बारे में जानकारी मौखिक रुप से दी गई है।
उल्लेखनीय है इसी साल उदयपुर में ही कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी। पिछले सप्ताह ही इस मामले में एनआईए ने 11 आरोपियों पर चार्जशीट पेश की है। उनमें से दो पाकिस्तान के करांची शहर के रहने वाले हैं।