सार

राजस्थान के उदयपुर में एक कॉलेज स्टुडेंट को छेड़ना भारी पड़ गया। लड़की ने उसे बीच सड़क ही सबक सिखाया। हालांकि मामले में कोई पुलिस कम्पलेन नहीं की गई है, पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में एक युवक को राह चलते हुए कॉलेज छात्रा को छेड़ना महंगा पड़ गया। सड़क पर चल रही कॉलेज छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। जिसके विरोध में छात्रा ने हिम्मत दिखाई और अपने जूतों से युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बुधवार 6 जुलाई की शाम हुई इस घटना को सड़क पर चल रहे कई लोगों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो अब गुरुवार को जमकर वायरल हो रहा है। युवक की इस हरकत के बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। 

यह है मामला
दरअसल बुधवार शाम 4:00 बजे उदयपुर नगर निगम के ऑफिस के पिछले वाली गली में एक कॉलेज छात्रा पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पहले तो युवती ने इस पर ऑब्जेक्शन किया। जब वह नहीं माना तो  इसके बाद युवती ने खुद ही युवक को बीच बाजार जूते मारना शुरू किया। सड़क पर हो रही इस घटना के बाद गाड़ियां भी वहीं रुक गई। सभी लोग उसका वीडियो भी बनाने लगे। पूरी घटना के दौरान सड़क पर मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति ने युवक को हाथ तक नहीं लगाया, पूरे समय युवती करीब 10 मिनट तक युवक के साथ जूतों से मारपीट करती रही। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले करने को कहा लेकिन युवती ने उस पर अपना वार जारी रखा। घटना पूरी होने के बाद युवक ने वहीं युवती से माफी भी मांगी।


नहीं दर्ज हुआ मामला
घटना के कई देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही मामला पूरी तरह शांत हो चुका था। युवक ने युवती से माफी मांग ली। ऐसे में युवती ने भी इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दे कि प्रदेश में कोटा, जयपुर,उदयपुर और जोधपुर समेत कुछ जिलों में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिनमें बदनामी के डर से युवतियां सब कुछ सह लेती है। लेकिन उदयपुर की युवती की हिम्मत पर सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढे़-