सार

कोटा को भारत की शिक्षा नगरी कहा जाता है। क्योंकि यहां पर देश के कई राज्यों से आकर छात्र पढ़ाई करते हैं। दिन रात मेहनत करके कोई डॉक्टर बनता है तो कई टॉप का इंजीनियर। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मेहनत के साथ-साथ सफलता के लिए कोटा के राधाकृष्ण मंदिर में हाजिरी लगाना भी जरूरी होता है। छात्र मंदिर की दीवार पर मनोकामनाएं लिखते हैं।

 

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा शहर से है। कोटा यानि शिक्षा की नगरी....। कोटा यानि वो शहर जिसमें दो लाख से भी ज्यादा बच्चे पूरे देश से आकर अपना भविष्य बनाने की कोशिश में करोड़ों रुपए लगाकर कोचिंग कर रहे हैं। कोटा यानि वो शहर जो नशे और चाकूबाजी के लिए भी पूरे प्रदेश में फेमस है। इन घटनाओं के अलावा अब एक और मामले में कोटा फेमस हो रहा है.....। अच्छी बाद ये है कि यह पॉजिटिविटी और विश्वास से भरा हुआ मामला है। कोटा में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जो छात्रों के बीच फेमस हो रहा है, हजारों छात्रा इस मंदिर में रोज दर्शन करने आते हैं। उनका कहना है कि मंदिर में जो मन्नत मांगते हैं भगवान उनको पूरी करते हैं। इस कारण इस मंदिर में एक दीवार पर छात्र अपनी अर्जियां चिपका जाते हैं। 

भगवान कृष्ण का है ये मंदिर, नाम है राधा कृष्ण मंदिर
कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित है ये राधा कृष्ण का मंदिर....। मंदिर के पुजारी का नाम किशन बिहारी है जो कई सालों से यहां पूजा पाठ कर रहे हैं। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में बच्चे ही यहां आते हैं रोज, हर रोज मंदिर की दीवारों पर किसी ने किसी छात्र की मुराद लिखी होती है। पुजारी किशन बिहारी ने बताया कि करीब तीन साल पहले कुछ छात्रों ने यहां पर डॉक्टर , इंजीनियर बनने की बात मन्नत मांगी, पता चला कि उनकी मन्नत पूरी भी हो गई। बाद में यह खबर आग की तरह फैल गई और अब जिस दिवार पर उन छात्रों ने मन्नत लिखी थी उस दीवार को विश्वास की दीवार कहा जाता है। दीवार पर हर रोज सैंकड़ों मन्नतें कागज और दीवार पर लिखी होती हैं। पुजारी ने कहा कि ये आस्था का विषय है इसे आप किसी अन्य तरीके से नहीं तोल सकते। 

पहले मेहनत और उसके बाद किस्मत, फिर सफलता पक्की 
उधर कोटा में देश के कई राज्यों से आकर छात्र पढ़ाई करते हैं। बिहार के रहने वाले सुरेश निगम का कहना है कि उनका तीसरा साल है इंजीनियरिंग में, अब तक यहां आकर यही देखा और सीखा है कि सफलता तभी संभव है कि जब आपकी मेहनत पूरी हो। उसके बाद किस्मत का नंबर आता है। लेकिन भगवान में आस्था भी जरुरी है। यही कुछ मंदिर के पुजार किशन बिहारी भी कहते है। किशन बिहारी ने बताया कि मंदिर आने वाले हर बच्चे को यही समझाते हैं कि मन्नत आप जरुर मांगे, वो उपर वाला सबको देता है.... लेकिन मेहनत भी जारी रखें, वहीं पहली सीढ़ी है।