सार
आज के दौर में जिस तरह की कहानियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए लगता है कि रिश्ते का दायरा खत्म होता जा रहा है। प्यार की जगह वासना और ऐशो आराम ने ले लिया है। 29 साल की लड़की भी ऐसा ही कुछ कर रही है। वो दो शख्स के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन वजहें अलग-अलग है।
ब्लैक डायरी: हेलन (बदला हुआ नाम) 29 साल की है, लेकिन इस उम्र में वो दो शख्स के साथ रिश्ते में हैं। वो दोनों को नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसके पीछे वजह धन दौलत और सेक्स लाइफ है। वो 59 साल के एक शख्स के साथ शानो शौकत की जिंदगी जी रही थी। लेकिन इस बीच उसकी मुलाकात खुद से दो साल बड़े लड़के से हुई और शारीरिक रिश्ता बना लिया। वो नए लवर के लिए पुराने प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती हैं।
हेलन बताती हैं कि शुगर डैडी से एक डेटिंग साइट पर मिली थी। सेक्स के अलावा हमारे बीच का संबंध शानदार है। क्योंकि वो 59 साल के हैं और शारीरिक संबंध बनाने में संघर्ष करना पड़ता है। वो सोते वक्त सिर्फ किस करना और गले लगाना पसंद करता है। इसके अलावा वो मेरी हर खुशी पूरी करता है। महंगे बैग, ब्राडेड कपड़े, ज्वेलरी, डिजाइनर जूते टाइम टू टाइम दिलाता है। हर हफ्ते हम रेस्त्रा जाते हैं। विदेश भी ट्रिप पर जाते हैं।
लेकिन हाल ही में मैं कुछ लड़कियों के साथ नाइट आउट पर गई। वहां एक क्लब में लड़का मिल गया। जिसके बाद ज्यादातर वक्त मैं उसके साथ ही रही। इसके बाद हमारे बीच सेक्स हो गया। हमने नंबर अदला-बदली की। एक दूसरे से बात करना और मिला शुरू कर दिया। वो काफी हॉट है, लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं उसके साथ जाती हूं तो वो मेरे लैविस जिंदगी को बरकरार नहीं रखेगा। वो एक पर्सनल ट्रेनर हैं और उसकी इनकम इतनी नहीं कि मेरे शौक पूरा करें । इसलिए मैं सुगर डैडी को नहीं छोड़ना चाहती हूं। लेकिन मुझे बता है कि दोनों एक साथ मेरी जिंदगी में नहीं होगे। मुझे नहीं पता कि क्या करना है।
एक्सपर्ट की राय-उन दोनों के साथ आप धोखा कर रही हैं। ये आपको भी अंदर से परेशान कर रहा है। ये जरूर है कि सुगर डैडी आपको स्पेशल महसूस कराते हैं लेकिन बेडरुम में क्या चाहिए होता है ये आपो पता है। चकाचौंध भरी जिंदगी और महंगा गिफ्ट सच्चे प्यार का विकल्प नहीं होता है।
क्लब का लड़के के साथ आपकी जम सकती है। एक तो वो आपका हमउम्र है और उसके लिए आपके अंदर भावना भी विकसित हो रही है। आप कम उम्र की हैं, ऐसे में किसी के पीछे भागने की बजाय खुद को स्वतंत्र महसूस करें और जिसके साथ जाने का दिल से मन करें उसका हाथ थाम लें।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
55 साल की फेमस टीवी एंकर यंग लड़के के साथ कर रही हैं डेट, सेक्स ड्राइव को लेकर कही दंग करने वाली बात
हर रात नाभि में तेल से करें मसाज, खूबसूरती समेत मिलेंगे ये 5 फायदें, आज से रुटीन में करें शामिल