सार

सुख और दुख का रिश्ता पति-पत्नी के बीच होता है। एक दूसरे के गम में गमगीन हो जाना, एक दूसरे की हंसी में शरीक हो जाना ही पति और पत्नी की मोहब्बत को दिखता है। लेकिन कई केस में ऐसा नहीं होता है।

ब्लैक डायरी: देव (बदला हुआ नाम) की नौकरी चली गई। वो इसे लेकर परेशान थे। उन्हें लगा कि उसकी पत्नी उसे संभालेगी उसे कहेंगी कि चिंता मत करो..दूसरी नौकरी मिल जाएगी। तब तक के लिए मैं हूं ना। हम मिलकर इस मुश्किल वक्त का सामना करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पत्नी मेनका (बदला हुआ नाम) उसका साथ देने की बजाय अपमान करने लगी।

30 साल के देव ने बताया कि जब से नौकरी गई है 28 साल की उनकी पत्नी उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार करती है। वो उनसे घर का बर्तन साफ कराती है। कपड़े धोने को बोलती है। यहां तक की वो खाना भी बनवाती है। मेनका जब अपने काम से लौटती है तो टेबल पर भोजन नहीं देखने पर वो लड़ाई करती है।

देव ने कहा कि मैं घर पर एक नौकर की तरह रहता हूं। जबकि वो पैंट पहनकर घूमती रहती है। जब हम शॉपिंग पर जाते हैं तो वो इधर-उधर घूमती है और मैं घर का सामान ले रहा होता हूं। मैं इससे काफी अपमानित महसूस करता हूं। देव ने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि घर का काम नहीं करना चाहिए। मैं सेक्सिएस्ट नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि घर का काम एक महिला का काम है। मैं मदद करने और अपने हिस्से का काम करने में पूरी तरह से खुश हूं।

लेकिन मैं घर का सबकुछ नहीं करना चाहता हूं। देव अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। लेकिन इस तरह के व्यवहार से उनके अंदर चीजें बदलने लगी है। वो कहते हैं कि मुझे डर है कि जब मुझे जॉब मिल जाएगी तब मैं उससे दूर ना हो जाऊं। मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकता। क्या करूं।

एक्सपर्ट की राय-इससे पहले आपकी शादी टूट जाए। आपको अपनी पत्नी के साथ इसे सुलझाना होगा। उसे डेट पर लेकर जाए और उससे बात करें। उसे बताए कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं। बताए कि घर का काम करने में खुशी होती है, लेकिन वो सबकुछ नहीं कर सकते हैं। आप उन कामों की सूची बना सकते हैं जिन्हें हर हफ्ते करने की जरूरत है और उसे आपस में बांट लें। अगर फिर भी वो नहीं समझती हैं तो आप परेशान होने की बजाय आगे बढ़ सकते हैं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

DSP पति के ऊपर खूंखार पत्नी का अत्याचार, साहब ने खुद शेयर किया जख्म का लाइव वीडियो

यहां बेटी को पिता के साथ शेयर करना पड़ता है बिस्तर, बाप बन जाता है पति