सार

पार्टनर से मनमुटाव हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर सबों के साथ ऐसा होता है। लेकिन अगर बॉन्डिंग काफी मजबूत है तो संबंधों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता।

रिलेशनशिप डेस्क। पार्टनर से मनमुटाव हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर सबों के साथ ऐसा होता है। लेकिन अगर बॉन्डिंग काफी मजबूत है तो संबंधों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। अगर पार्टनर नाराज हो गया हो, वह आपके व्यवहार से खुश नहीं हो, तो आपको पहले यह जानने की कोशिश करनी होगी कि इसकी वजह क्या है। कई बार आप अनजाने में भी पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं और उसकी भावनाओं पर चोट पहुंचा सकते हैं। इसलिए अपने व्यवहार को समझने की जरूरत होती है, ताकि आपने कुछ गलत किया हो तो उसे स्वीकार कर पार्टनर को भरोसा दिला सकें कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे। जानें, नाराज पार्टनर को खुश करने के कुछ टिप्स।

1. माफी मांगने में संकोच नहीं करें
जब गलती आपकी हो, भले ही आपने अनजाने में ऐसा कुछ किया हो जिससे पार्टनर नाराज हो गया हो तो माफी मांगने में संकोच नहीं करें। माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता। गलती करने पर माफी मांगना भी एक बड़ा गुण है। अगर पार्टनर संवेदनशील होगा तो वह आपको माफ करने में देर नहीं करेगा और आपके संबंध पहले जैसे हो जाएंगे।

2. साथ समय बिताएं
आजकल व्यस्त रहने की वजह से लोग पार्टनर के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं। इससे भी एक तरह का असंतोष पैदा होता है, जो किसी वजह से भड़क जाता है और लड़ाई हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि जो भी समय मिले, उसमें पार्टनर के साथ रहें। इससे बॉन्डिंग मजबूत होती है।

3. साथ कहीं डिनर पर जाएं
एक ही रूटीन रहने से कोई भी इंसान बोर हो जाता है। संबंधों में ताजगी बनाए रखने के लिए कुछ नयापन जरूरी है। पार्टनर के साथ कभी कहीं डिनर पर जाने का प्लान बनाएं। इस दौरान आपकी नजदीकी बढ़ेगी और आपके साथ पार्टनर को भी बढ़िया महसूस होगा।

4. पार्टनर को स्पेस दें
हर समय पार्टनर के पीछे पड़ा रहना अच्छा नहीं होता। कई बार ऐसी स्थिति आती है कि कोई इंसान अकेले वक्त बिताना चाहता है। अगर पार्टनर आपको ठीक से रिस्पॉन्स नहीं दे रहा हो तो उसे कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दें और ज्यादा पूछताछ नहीं करें। जब मनोदशा ठीक हो जाएगी तो पार्टनर फिर से आपके साथ सामान्य व्यवहार करने लगेगा।

5. प्राइवेसी में दखल नहीं दें
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पार्टनर के साथ सारी बातें शेयर करते हैं। वहीं, कुछ लोग पूरी तरह से नहीं खुलते। वे काम की बातों तक ही अपने आपको सीमित रखते हैं। इसलिए अगर पार्टनर खुद से अपनी निजी बातें नहीं बताता तो आप पूछें भी नहीं। हो सकता है, ऐसा करने पर पार्टनर बुरा मान जाए और आपसे उसके संबंध खराब हो जाएं।