सार
वैवाहिक जीवन खुशहाल हो तो फैमिली में शांति बनी रहती है और सबों को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे तो जिंदगी बेकार हो जाती है।
रिलेशनशिप डेस्क। वैवाहिक जीवन खुशहाल हो तो फैमिली में शांति बनी रहती है और सबों को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे तो जिंदगी बेकार हो जाती है। अक्सर पत्नियां अपने पतियों के व्यवहार से नाराज हो जाती हैं। पत्नी को गृहलक्ष्मी कहा गया है। घर के संचालन की पूरी बागडोर पत्नियों के हाथों ही होती हैं, इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि वे नाराज नहीं हों। अक्सर पत्नियां छोटी-छोटी बातों पर नाराज होती हैं। इसलिए पतियों को उनकी पसंद, नापसंद और स्वभाव का पूरा ख्याल रखना चाहिए और उसी हिसाब से उनके साथ पेश आना चाहिए। जानें उन बातों को जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपकी पत्नी कभी नाराज नहीं होगी और आपकी मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी।
1. पत्नी की बातों को सीधा ना नकारें
अगर आपकी पत्नी कोई बात कहती हो और वह आपको पसंद नहीं हो, फिर भी उन्हें सीधा नहीं नकारें। आप कुछ समय के लिए चुप्पी साध लें। हो सकता है, कुछ समय बात आपकी पत्नी उन बातों को भूल जाएं। अगर दोबारा वे उन बातों को सामने रखती हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए कुछ समय ले लें। अगर उनकी बात जायज हो और भले ही आपको पसंद नहीं हो, फिर भी उन्हें पूरा करें। जो बात सही हो, उन्हें मानना और पूरा करना पति का फर्ज है।
2. सोशल मीडिया पर पाबंदी नहीं लगाएं
बहुत से पतियों की आदत होती है कि खुद तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, पर चाहते हैं कि उनकी पत्नियां इससे दूर रहें। उन्हें ये शक होता है कि कहीं सोशल मीडिया के यूज से उनके संबंध दूसरे पुरुषों से न बनने लगें। इस तरह का बेवकूफी भरा विचार नहीं रखें और पत्नियों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी न लगाएं। उनसे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स के पासवर्ड ना मांगें। उन्हें पूरी आजादी दें।
3. मायके की निंदा कभी न करें
पत्नियों के लिए उनका मायका और मायके के लोग सबसे प्रिय होते हैं। भूल कर भी उनकी निंदा या आलोचना करने की हिमाकत न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बचाव कोई नहीं कर सकेगा। पत्नी आपसे नाखुश रहेगी और कहीं वह दबंग हुई तो फिर आपकी खैर नहीं।
4. शॉपिंग पर शाबाशी दें
औरतों को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। अक्सर वे अपने लिए साड़ियां, कपड़े और जूलरी खरीदती हैं। उनकी इच्छा होती है कि उन्होंने जो शॉपिंग की है, उसकी तारीफ हो। इसलिए जब वे शॉपिंग कर के आएं और आपको खरीद कर लाई गई चीजें दिखाएं तो आप उनकी पसंद की दाद दें।
5. फोन पर बात करें तो टोकाटाकी ना करें
कुछ पतियों की आदत होती है कि उनकी पत्नियां जब फोन पर किसी से बातचीत करती हैं, तो बाद में वे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और जानकारी हासिल करना चाहते हैं कि किससे बात हो रही थी और क्या बात हो रही थी। यह गलत आदत है। इससे बाज आएं। पत्नी की निजता और आजादी का आदर करें।