dulha dulhan video : सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों के दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखकर हम मुस्कुराए बिना नहीं रहते हैं। आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार शादी के वीडियोज जो सोशल मीडिया पर छाए हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क. सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी चीज वायरल होने में देर नहीं लगाती है। खास कर शादी के वीडियोज। न्यूली वेड कपल मूमेंट या फिर शादी के दौरान दोस्तों की छेड़खानी कैमरे में जैसे ही कैद होती है, वैसे ही वो इंटरनेट पर छा जाती है। हाल के दौर में शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। चलिए हम भी आपको वेडिंग से जुड़े कुछ वीडियो दिखाते हैं। कोई कपल एक दूजे के लिए मजेदार गाना गा रहा है, तो कोई डांस कर रहा है और कोई वेडिंग नाइट का वीडियो शेयर करके लोगों को हैरान कर रहा है।

हाल ही में आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कपल के जयमाला का वीडियो शेयर किया है। 30 सेकंड के इस वीडियो में कपल 'तुम सा कोई प्यारा...' सॉन्ग पर डांस करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिपांशु ने लिखा, 'ये जोड़ी रियल में एक दूजे के लिए बनी है।' इस वीडियो को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है।

Scroll to load tweet…

दोस्तों ने शगुन में दिए एक-एक रुपए 

दूसरे वायरल वीडियो में शादी में दोस्त और भाई-बहनों की मस्ती देखने को मिलती है। दूल्हा-दुल्हन को परेशान करने के लिए वो अलग-अलग तरीकों का इजाद करते हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है। द हाउस ऑफ ब्राइड नाम के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डाला गया है। जिसमें स्टेज पर बैठे कपल को बधाई देने दोस्त एक-एक करके आते हैं और दोनों के हाथों में एक-एक रुपए रखते हैं। इसके बाद वो कपल के पैर छूते हैं। इस दौरान दुल्हन दूल्हे के दोस्तों की हरकत को देखकर खुद को हंसने से रोक नहीं पाती है। इस वीडियो को शेयर करके लिखा गया है,'अपने दोस्तों को टैग करें जो ऐसा ही करेंगे।'

View post on Instagram

सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हे से कराया भारी काम

कभी-कभी हम सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट पाने के लिए लोग इतने आदि हो जाते हैं कि अपने प्राइवेट मूमेंट को भी वायरल करने से परहेज नहीं करते। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। दुल्हन अपने वेडिंग नाइट के दौरान वीडियो बनाती दिख रही है। वो अपने बालों से पिन को दूल्हे से निकलवा रही है। उसका फोकस दूल्हे पर नहीं बल्कि वीडियो बनाने पर है। इसके साथ वीडियो के उपर टैक्स्ट लिखा, 'हमने शादी की नाइट कैसे बिताई।' इस वीडियो को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा,'क्रेजी कपल..कुछ भी प्राइवेसी नहीं हैं...सब ऑनलाइन है।' एक ने लिखा,'फन करने से पहले दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।'

View post on Instagram

पहले जहां शादियों में दूल्हा-दुल्हन शर्माते दिखाई देते थे। अब बदलते वक्त में शादियों का रंग भी बदल गया है। दूल्हा-दुल्हन नाचते-गाते स्टेज तक पहुंचते हैं और हंसते हुए एक दूसरे का हाथ थामते हैं। पुराने टैबू से बाहर निकलकर कपल वेडिंग को एन्जॉय कर रहे हैं।

और पढ़ें:

बारिश के मौसम में छू भी नहीं पाएगी बीमारी, एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स को किचन में करें फॉलो

इन 3 चीजों के साथ ब्रिटेन की सिंगर एडले ने घटाया 22 किलो वजन, जानें उनका Weight Loss सीक्रेट

बेटी की उम्र के बराबर लड़की से की शादी, तो बेमेल जोड़ा देख लोग करते हैं शर्मिंदा करने वाले सवाल