सार
हमारे ग्रैंड पेरेंट्स हमें सबसे भाग्यशाली महसूस कराते हैं। सच तो यह है कि उन्हें भी थोड़े से लाड़-प्यार करने में कोई आपत्ति नहीं होगी और आपकी कुछ छोटी-छोटी चीजें उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां ला सकती हैं।
रिलेशनशिप डेस्क: एक समय होता था जब लोग जॉइंट फैमिली (Joint Family) में एक साथ रहते थे। जिसमें चाचा-चाची, ताई-ताऊ से लेकर दादा-दादी तक शामिल होते थे। लेकिन आजकल एकल परिवार (Nuclear family) का चलन बढ़ गया है और लोग अपनों से दूर अलग रहना पसंद करते हैं। ऐसे में बड़े-बुजुर्ग को बुढ़ापे में अलग रहना पड़ता है और कामकाज के चक्कर में उनके बच्चे और उनके ग्रैंड चिल्ड्रन भी उन्हें समय नहीं दे पाते हैं। लेकिन, अगर आप अपने बुजुर्गों को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आपकी कुछ छोटी-छोटी चीजें ही उनकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां ला सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी पांच चीजें जो आप अपने ग्रैंड पेरेंट्स (grandparents) को खुशी देने के लिए कर सकते हैं...
उनके लिए खाना बनाएं या उन्हें कहीं बाहर ले जाएं
किसी के लिए कुछ खास बनाना, उन्हें प्यार दिखाने का एक शानदार तरीका है। आपकी दादी या नानी ने आपके लिए सालों तक खाना बनाया होगा, अब समय आ गया है कि आप उन्हें स्पेशल फील कराएं। आप उन्हें खाने के लिए बाहर ले जाएं, या इससे भी बेहतर उनके लिए कुछ स्पेशल अपने हाथों से बनाएं।
कोई तोहफा दें
हर कोई सरप्राइज और गिफ्ट लेना पसंद करता है। ऐसे समय जब ग्रैंड पेरेंट्स को हर कोई इग्नोर करने लगता है आप उन्हें सरप्राइज दें और अलग-अलग तरीकों से उन्हें प्यार का इजहार करें। कुछ ऐसा खरीदें जिससे उन्हें खुशी मिले।
फैमिली गैदरिंग प्लान करें
बड़े-बुजुर्ग लोग अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। लेकिन आजकल कामकाज के चक्कर में बच्चे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में आप पूरे परिवार के साथ समय बिताना और साथ में नई यादें बनाने के लिए कोई फैमिली पिकनिक या गैदरिंग प्लान कर सकते हैं।
उन्हें इज्जत दें और उनकी बात सुनें
बड़ों की बातें सुनना, उनकी कहानियां, उनकी चिंताएं सुनना उन्हें प्यार का एहसास कराने का एक शानदार तरीका हो सकता है। बड़ों को बच्चों से सिर्फ थोड़ी इज्जत और समय ही चाहिए होता है।
आभार व्यक्त करें
अपने प्रयासों के लिए सराहना किसे पसंद नहीं है। यह ना केवल आपके रिश्तों को मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें आपके प्यार का एहसास भी करवाता है, इसलिए बड़ों के आपके लिए किए जाने वाले छोटे-छोटे कामों के लिए उनका धन्यवाद करें।
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: पति का दिल जीतने के लिए उन्हें दें ये 5 बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स, झट से पिघल जाएगा उनका गुस्सा