सार
श्रद्धा वाकर मर्डर केस (shraddha murder case) में नए-नए और हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। आफताब का सच जानकर लोगों की रुह कांप जा रही है। इस केस में जो लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है उसकी मानें तो हत्या के वक्त श्रद्धा शायद प्रेग्नेंट थी। पुलिस सच का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रिलेशनशिप डेस्क. वो शादी के लिए बार-बार दबाव डाल रही थी, वो घर के खर्च को लेकर भी बहस करती थी, आफताब पूनावाल के अबतक के बयान पर श्रद्धा वाकर (shraddha murder case) की हत्या की वजह सामने आ रही है। लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि वाकर हत्या के दौरान प्रेग्नेंट थी। हालांकि उनके बॉडी के जो टुकड़े मिले हैं उससे इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए पुलिस श्रद्धा के चैट और डॉक्टर के पर्चे को तलाश कर रही, ताकि इसका खुलासा हो सके।
पुलिस को अभी तक बॉडी के 13 टुकड़े मिले
जिस तरह श्रद्धा वाकर को मारकर उसे लाश को ठिकाने लगाने की आफताब ने कोशिश की, इसे सुनकर पूरा देश हिल गया। लोग इस केस से जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेचैन हैं। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं जिससे आफताब को सजा दिलाई जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 नवंबर को पुलिस उसकी ज्यादा से ज्यादा दिन के लिए रिमांड मांगेगी। दरअसल, पुलिस को अभी तक श्रद्धा वाकर के 13 बॉडी पार्ट मिले हैं। लेकिन अभी तक उसका सिर और हथियार बरामद नहीं हुए हैं।
हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी श्रद्धा?
ताजा अपडेट जो सामने आ रही है, उसकी मानें तो हत्या के वक्त वाकर प्रेग्नेंट थी। पुलिस इस बात के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। मेडिकली इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है। इसलिए श्रद्धा के मोबाइल चैट, घर में डॉक्टर के पर्चे की तलाशी ली जा रही है, ताकि इसके बारे में कुछ पता चल पाए। एक्सपर्ट का कहना है कि पेल्विक बोन समेत 13 टुकड़े अभी बरामद हुए हैं और इनसे उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता है।
श्रद्धा के अकाउंट से निकाले थे 54 हजार रुपए
श्रद्धा की हत्या करने के बाद जून तक आफताब उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को चला रहा था। वो किसी का फोन नहीं लेता था, लेकिन सोशल मीडिया पर आए मैसेज का जवाब देता था ताकि लोगों को यह लग सके कि वो जिंदा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 26 मई को उसने श्रद्धा के अकाउंट से 54 हजार रुपए भी निकाले थे। यानी मरने के कुछ दिन बाद। पुलिस अभी भी आफताब के पूरे बयान को सच नहीं मान रही है। इसलिए वो पूरी कोशिश कर रही है कि श्रद्धा वाकर मर्डर केस का पूरा सच सामने आ सके।
प्रेमी ऐसे बन गया हैवान
आफताब ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक श्रद्धा का सिर वो तीन दिनों तक फ्रिजर में रखा था। इसके बाद जलाने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं जला तो उसे धूल में रगड़ कर फेंक दिया, ताकि जानवर खा सकें। मरने के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए इसके लिए गूगल से मदद ली थी।
बता दें कि 15 मई 2022 को आफताब ने श्रद्धा का गला दबाकर मौत के नींद सुला दिया। इतना ही नहीं वो प्रेमी से इस कदर हैवान बन गया कि उसने वाकर की शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में भर दिया। वो हर रोज उसके टुकड़े को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंका करता था।
और पढ़ें:
ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने घटाया 13 किलो वजन, Weight Loss का बताया सीक्रेट