सार

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि इस रिश्ते में अविश्वास का माहौल बन जाता है। जिसकी वजह से कड़वाहट का माहौल हर वक्त बना रहता है।

रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी का रिश्ता एक कच्चे धागे की तरह होता है। जरा सा झटका लगा नहीं कि टूट जाता है। इस रिश्ते में विश्वास का होना बहुत जरूरी है। पहले शादी को लोग निभाते थे। लेकिन आज के वक्त में अगर पति-पत्नी के बीच जरा सी भी दूरी आती है तो नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। अगर इस रिश्ते में जरा सी भी कड़वाहट आ जाती है तो पति-पत्नी साथ रहते हुए भी अलग रहते हैं।पति-पत्नी के रिश्ते में दरार डालने की सबसे बड़ी वजह होती है शक। शक रिश्ते को तोड़ने की पहली सीढ़ी है। चलिए बताते हैं वो 3 वजहें जिससे पति अपनी पत्नी पर शक करने लगता है।

मोबाइल रिश्तों में लाती है दूरियां
अगर कोई औरत पति से ज्यादा वक्त मोबाइल के साथ गुजारती है तो यहां शक की गुंजाइश बन जाती है। पुरुषों का कहना है कि अगर उनकी पत्नी चुपचाप मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताती हैं तो उनके मन में शक होता है। पत्नी चाहे मोबाइल पर अपना काम कर रही हो या फिर गेम खेल रही हो या सीरीज देख रही हो लेकिन पति के अंदर शक का बीज पनपने लगता है। ऐसे में शक का दायरा और भी बढ़ें सही होगा कि पति अपने पत्नी से इसे लेकर बात करें।

पत्नी पति को अगर ज्यादा वक्त नहीं देती हो
अगर पत्नी दूसरों से ज्यादा बात करती हो,लेकिन अपने पति से कम तो ये बड़ी समस्या हो सकती है। पत्नी की ये आदत पति के मन में शक पैदा कर देता है। उसे लगने लगता है कि उसकी वाइफ का उसके प्रति कोई आकर्षण नहीं हैं। पुरुष ये बात किसी से शेयर नहीं करते हैं। वो मन ही मन में सोचते हैं और उनका शक गहरा होता जाता है। ऐसे में पति को चाहिए कि वो सीधे अपनी पत्नी से इस बारे में बात करें। ताकि रिश्ते में दूरियां ना आए।

पत्नी के मुंह से दूसरे लड़के की तारीफ करना
ज्यादातर पुरूष को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं की उनकी पत्नी दूसरे लड़कों से ज्यादा बातचीत करती हो। उनमें असुरक्षा और जलन की भावना घर करने लगती है। ऐसे में अगर उनकी वाइफ किसी लड़के की तारीफ कर दें तो पुरूष के अंदर शक पैदा हो जाता है। धीरे-धीरे इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े और फिर अलगाव की नौबत आ जाती है।

मनोचिकित्सकों का मानना है कि शक को अगर वक्त रहते नहीं रोका गया तो ये दो चीजों को तबाह कर देता है। पहला रिश्ता और दूसरा खुद का व्यक्तित्व। आपके अंदर कड़वाहट पैदा होती है। दूसरा पत्नी के साथ रिश्ता खराब हो जाता है। इसलिए शक बढ़े उससे पहले पत्नी से खुलकर बात कीजिए और इस रिश्ते की मर्यादा को बरकरार रखने की कोशिश कीजिए।

और पढ़ें:

ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल हैं बेहद स्टाइलिश, पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं गुजरात की ये बेटी

एक कप कॉफी सेक्स लाइफ को बना सकती है मजेदार, जानें कैसे करता है ये काम