सार
पाकिस्तान की दो बहनें बहुत ही कम वक्त में फर्श से अर्श पर पहुंच गईं। सड़कों पर गाने वाली ये दो बहनें आज सिंगिंग स्टार बन चुकी हैं। आवाज के साथ-साथ इनकी बॉन्डिंग देखकर भी लोग काफी हैरान होते हैं। चलिए जानते हैं पाकिस्तान की जस्टिन बीबीस (Justin Bibis) सिस्टर्स के बारे में।
रिलेशनशिप डेस्क. अमेरिकन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का 'Baby' सॉन्ग ने पाकिस्तान की दो बहनों की किस्मत चमका दी। इन दो बहनों ने भी कभी नहीं सोचा था कि जिस गाने को वो सिर्फ मस्ती के लिए दोस्तों के बीच गा रही हैं वो उन्हें दुनिया भर में पॉपुलर बना देगा। लाहौर के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया सोहैल और मुक़क़दस जंदादी का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि वो इतनी जल्दी फेमस हो जाएंगी। आइए बताते हैं फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली दोनों बहनों की कहानी।
21 साल की सानिया सोहैल और 18 साल की मुक़क़दस जंदादी 'जिप्सी संगीतकार' परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि जिप्सी उन्हें कहा जाता है जो सड़कों पर गाकर गुजर बसर करते हैं। सानिया और मुककदस पढ़ी लिखी नहीं हैं। लेकिन अंग्रेजी गाने का ऐसा जुनून की वो जस्टिन बीबर के गाना बचपन से ही गाने लगी थीं। सानिया और मुककदस बताती हैं कि जस्टिन बीबर की वो दीवानी हैं। वो मोबाइल पर उनके गाने सुनती थी और तब तक सुनती थी जबतक कि वो गाने के हर बोल नहीं याद कर लेती थी। वो उर्दू में लिरिक्स लिखकर याद करती थी।
अपना चेहरा टीवी पर देख खौफ से भर गए थे
वो बताती है कि एक बार वो दोस्तों के साथ थी तो किसी ने कहा कि तुम लोगों को अंग्रेजी गाना तो आता नहीं हैं। जिसके बाद हमने जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का 'Baby'सॉन्ग गाया। किसी ने उसे रिकॉर्ड कर लिया था। हम जब वापस घर जा रहे थे तो एक दुकान पर बड़ी सी टीवी चल रही थी और उसपर हम दोनों गाते हुए नजर आए। हमें यकीन नहीं हो रहा था कि हम टीवी पर आ रहे हैं। हमारे अंदर खौफ पैदा हो गया कि घर जाएंगे तो पापा की मार पड़ेगी। लेकिन जब घर गए तो पापा ने कुछ नहीं कहा। लेकिन चाचा ने जरूर नाराजगी दिखाई।
'बेबी' सॉन्ग के बाद हम पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे
दोनों बहनें आगे बताती है कि अगले दिन हमारे घर के बाहर चैनलवालों की लाइन लग गई थी। हमारे पास पहनने को कपड़े भी नहीं थे हम इधर-उधर से मांगकर हमने इंटरव्यू दिए। इसके बाद तो हम सिर्फ टीवी पर आने लगे। लोग हमें जस्टिन बीबीस सिस्टर्स का नाम दे दिए थे। जहां जाते थे लोग हमें इसी नाम से पुकारते थे।
दोनों ने मिलकर काफी मेहनत की
कहते हैं सफलता मिलती है लेकिन उसे बरकरार रखने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। दोनों बहनों का कहना था कि शुरुआत में तो हमें काफी लाइमलाइट मिली। फिर डाउनफॉल होने लगा। लेकिन हमनें हिम्मत नहीं हारी। हम दोनों एक साथ मेहनत की। अपनी-अपनी समस्याओं को अलग रखा और साथ में मिलकर कई ओएसटी किए। पार्टियों में गाते थे। स्टूडियो में जाकर गाते थे।
इसे भी पढ़ें:यहां नाग को दूध चढ़ाकर बहनें मनाती हैं 'रक्षाबंधन', भाई की पीठ पर लगाती हैं ये पवित्र चीज
संगीत हमारे रग-रग में बसा है
सानिया और मुककदस बताती है कि वो राजस्थान से जुड़ी है जहां संगीत हर जगह गूंजती है। हमारे रग-रग में संगीत बसा है। वो बॉलीवुड सॉन्ग भी गाती हैं। साल 2021 में Justin Bibis पाकिस्तानी म्यूज़िक शो कोक स्टूडियो के 14वें सीज़न में भी नज़र आ चुकी हैं।'पीछे हट' को उन्होंने अपनी आवाज दी थी। ये गाना 19 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी। इस गाने के वीडियो में उनका लुक बिल्कुल अलग था। वो कही से भी नहीं लग रही थी कि दोनों ने कभी पाकिस्तान की सड़कों पर गाना गया था।
दोनों बहनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग
पाकिस्तानी सिस्टर्स 'आईसीसी वर्ल्ड कप 2015' के लिए पाकिस्तानी टीम के सॉन्ग 'फिर से गेम उठायें' भी गा चुकी हैं। इसके अलावा कई गानों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। जस्टिन बीबीस (Justin Bibis) सिस्टर्स का कहना है कि दोनों अलग-अलग जिंदगी जीती हैं। दोनों की समस्याएं भी अलग होती हैं। लेकिन गाने की जब बारी आती है तो हम सबकुछ अलग हटाकर एक साथ काम करते हैं।
और पढ़ें:
मंडप में दूल्हे ने क्यूट सी हरकत, दुल्हन को नहीं आया पसंद और कर दी 'धुनाई', देखें Video