- Home
- Religion
- Puja Vrat Katha
- Chauth Mata Aarti Lyrics In Hindi: सकट चतुर्थी पर करें चौथ माता की आरती, यहां पढ़ें लिरिक्स
Chauth Mata Aarti Lyrics In Hindi: सकट चतुर्थी पर करें चौथ माता की आरती, यहां पढ़ें लिरिक्स
Chauth Mata Aarti Lyrics In Hindi: 6 जनवरी, मंगलवार को सकट चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है। साथ ही चौथ माता का पूजन भी किया जाता है।

किसका रूप हैं चौथ माता?
Chauth Mata Aarti Lyrics: हिंदू धर्म में देवी पार्वती के अनेक रूप बताए गए हैं। चौथ माता भी इनमें से एक है। हर महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि पर चौथ माता की पूजा की जाती है। इस बार सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी, मंगलवार को किया जाएगा। इस दिन चौथ माता की पूजा और आरती करने से सभी तरह की परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानें कैसे करें चौथ माता की पूजा और आरती लिरिक्स हिंदी में…
ये भी पढ़ें-
Sakat Chauth 2026 Moonrise Time: सकट चौथ पर कब उदय होगा चंद्रमा? नोट करें टाइम
कैसे करें चौथ माता की पूजा?
घर में किसी साफ स्थान पर चौथ माता की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें। फूलों का हार पहनाएं, कुमकुम से तिलक लगाएं। शुद्ध घी का दीपक लगाएं। अबीर, गुलाल, चावल, रोली आदि चीजें एक-एक करके अर्पित करें। इसके बाद चौथ माता की आरती करें।
ये भी पढ़ें-
Sakat Chauth Vrat Katha: संतान की लंबी उम्र के लिए करते हैं सकट चौथ व्रत, पढ़ें इसकी रोचक कथा
ये है चौथ माता की आरती की सही विधि
शास्त्रीय नियमों के अनुसार किसी भी देवी-देवता की के चित्र या प्रतिमा के सामने से आरती की थाली कुल 14 बार घुमानी चाहिए। सबसे पहले 4 बार चरणों से आरती घुमाएं, इसके बाद 2 बार नाभि से, 1 बार चेहरे पर से और 7 बार पूरे शरीर से। इस तरह 14 आरती की थाली घूमने के बाद आगे की प्रक्रिया करनी चाहिए। शास्त्रों में आरती की यही विधि बताई गई है।
ये है चौथ माता की आरती (Chouth Mata Aarti)
ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया
सच्चे मन से सुमिरे, सब दुःख दूर भया
ओम जय श्री चौथ मैया
ऊंचे पर्वत मंदिर, शोभा अति भारी
देखत रूप मनोहर, असुरन भयकारी
ओम जय श्री चौथ मैया
महासिंगार सुहावन, ऊपर छत्र फिरे
सिंह की सवारी सोहे, कर में खड्ग धरे
ओम जय श्री चौथ मैया
बाजत नौबत द्वारे, अरु मृदंग डैरु
चौसठ जोगन नाचत, नृत्य करे भैरू
ओम जय श्री चौथ मैया
बड़े बड़े बलशाली, तेरा ध्यान धरे
ऋषि मुनि नर देवा, चरणो आन पड़े
ओम जय श्री चौथ मैया
चौथ माता की आरती, जो कोई सुहगन गावे
बढ़त सुहाग की लाली, सुख सम्पति पावे
ओम जय श्री चौथ मैया।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।