Personality Acording To Belly Button: शरीर के अन्य अंगों की तरह बेली बटन यानी नाभि भी महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। समुद्र शास्त्र में बेली बटन के भी कईं प्रकार बताए हैं, साथ ही ये भी बताया है कि कैसी बेली बटन वाले व्यक्ति का नेचर कैसा होता है?

Know the nature from the shape of the Belly Button: समुद्र शास्त्र में शरीर के हर अंग का विस्तार से अध्ययन किया गया है। बेली बटन यानी नाभि भी इनमें शामिल है। समुद्र शास्त्र में बेली बटन के भी कईं प्रकार बताए गए हैं। नाभि के शेप को देखकर व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आगे जानिए कैसी नाभि वाले व्यक्ति का नेचर कैसा होता है….

कैसी नाभि वाले होते हैं बोल्ड?

समुद्र शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की नाभि गहरी होती है, उनका नेचर बोल्ड होता है। ये पुरानी परंपराओं का कम मानते हैं और खुले विचारों वाले होते हैं। कोई इन्हें रोके-टोके तो इन्हें बहुत जल्दी बुरा लगता है। इनकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इनका वैवाहिक जीवन भी ठीक नहीं रहता।

Palmistry: ये छोटी रेखा दिलाती है बड़ा फायदा, गरीब को भी बना सकती है धनवान

कैसी नाभि वाले होते हैं बेहतर लीडर?

जिस नाभि अंडाकार यानी ओवल शेप में होती हैं, ऐसे लोगों में जन्मजात लीडरशिप की क्वालिटी होती है। ये जो भी काम हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। दूसरों की मदद के लिए ये हमेशा तैयार रहते हैं। यही कारण है कि लोग इनका काफी मान-सम्मान करते हैं। इनकी मैरिड लाइफ भी खुशहाल रहती है।

कैसी नाभि वाले होते हैं कलाकार?

जिनकी नाभि सामान्य से अधिक लंबी होती है, ऐसे लोग काफी क्रिएटिव होते हैं और कला के क्षेत्र में नाम कमाते हैं। इनमें दूसरों को इम्प्रेस करने की खास क्वालिटी होती है, जिससे इनकी लव लाइफ काफी शानदार होती है। ऐसे लोगों की पर्सनल लाइफ काफी सीक्रेट होती है।

गोल नाभि वाले लोगों का नेचर कैसा होता है?

जिनकी नाभि गोल होती है, ऐसे लोग हर हाल में खुश रहने वाले होते हैं। ये लोग खाने-पीने के भी शौकीन रहते हैं। परिवार और समाज में इनका काफी मान-सम्मान होता है। ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं। इनकी लव लाइफ भी अच्छी होती है। इनकी पत्नी सुंदर और समझदार होती है।

कैसा होता है सामान्य नाभि वाले लोगों को नेचर?

जिनकी नाभि सामान्य आकार की होती है, ऐसे लोगों को अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है। ये हर काम ईमानदारी से करते हैं। इनके जीवन में पैसों की तंगी बनी रहती है। इनका पारिवारिक और सामाजिक जीवन ठीक नहीं रहता।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।