सार
Janmashtami 2022 date and time:धर्म ग्रंथों के अनुसार, भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। द्वापर युग में इसी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तभी से ये पर्व मनाया जा रहा है।
उज्जैन. इस बार आमजन के बीच जन्माष्टमी पर्व को लेकर काफी कन्फ्यूजन है। कुछ विद्वानों का मत है कि जन्माष्टमी पर्व 18 को तो कुछ के अनुसार, ये पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 09:21 से शुरु होकर 19 अगस्त की रात 10.59 तक रहेगी। दो दिन अष्टमी तिथि होने से इस पर्व को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है। आगे जानिए जन्माष्टमी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में कब मनेगी जन्माष्टमी, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व अन्य खास बातें…
दोनों दिन नहीं रहेगा रोहिणी नक्षत्र (Janmashtami 2022 Rohini Time And Date)
मान्यता है कि जिस समय भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, उस समय रोहिणी नक्षत्र था। इसलिए जन्माष्टमी पर्व मनाते समय रोहिणी नक्षत्र का विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन इस बार 18 और 19 दोनों ही दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग नही बन रहा है। ऐसा बहुत कम होता है, जब जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र के संयोग न बनें। पंचांग के अनुसार 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र रात करीब 01.53 पर रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा। यानी इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं रहेगा।
प्रमुख कृष्ण मंदिरों में 19 को ही मनेगी जन्माष्टमी (Vrindavan, Mathura Janmashtami Time and Date)
मथुरा स्थिति श्रीकृष्ण मंदिर के पदाधिकारियों न 19 अगस्त की रात को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की बात कही है। वहीं द्वारिकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा। बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर होने वाली मंगला आरती 19-20 अगस्त की रात 2 बजे होगी।
जन्माष्टमी के शुभ योग और मुहूर्त (Janmashtami 2022 Time And Date)
उज्जैन के ज्योतिाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग दिन भर रहेगा। इसके साथ ही ध्रुव नाम का एक अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेगा। जिसके चलते ये तिथि और भी शुभ हो गई है। 19 अगस्त, शुक्रवार को दिन में पूजन के लिए दोपहर 12.05 से 12.56 तक का मुहूर्त है। वहीं रात्रि पूजन के लिए रात 12.20 से 01:05 तक का समय श्रेष्ठ है।
इस विधि से करें जन्माष्टमी व्रत-पूजा (Janmashtami 2022 Puja Vidhi)
- जन्माष्टमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें। इसके बाद माता देवकी और भगवान श्रीकृष्ण का चित्र या प्रतिमा पालने में स्थापित करें। भगवान को नए वस्त्र पहनाएं और पालने को भी सजाएं।
- इसके बाद श्रीकृष्ण की पूजा करें। सबसे पहले शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद कुंकुम से तिलक कर और चावल लगाएं। इसके बाद एक करके पूजन सामग्री अर्पित करें जैसे- अबीर, गुलाल, इत्र, फूल, फल आदि।
- पूजा के दौरान माता देवकी, पिता वासुदेव, भाई बलदेव के साथ ही नंदबाबा, यशोदा मैया के नाम भी बोलें। अंत में माता देवकी को अर्घ्य दें और भोग लगाएं। भोग में तुलसी के पत्ते जरूर रखें। इसके बाद आरती करें।
- रात में 12 बजे बाद एक बार फिर से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें। पालने को झूला करें। पंचामृत में तुलसी डालकर व माखन मिश्री का भोग लगाएं। आरती करें और रात पर पूजा स्थान पर बैठकर ही भजन करें।
- अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और इसके बाद स्वयं व्रत का पारणा करें। इस तरह जन्माष्टमी का व्रत-पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
भगवान श्रीकृष्ण की आरती (Janmashtami Aarti)
आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥
गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला ।
श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला ।
गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली ।
लतन में ठाढ़े बनमाली;
भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक;
ललित छवि श्यामा प्यारी की ॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…
कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं ।
गगन सों सुमन रासि बरसै;
बजे मुरचंग, मधुर मिरदंग, ग्वालिन संग;
अतुल रति गोप कुमारी की ॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…
जहां ते प्रकट भई गंगा, कलुष कलि हारिणि श्रीगंगा ।
स्मरन ते होत मोह भंगा;
बसी सिव सीस, जटा के बीच, हरै अघ कीच;
चरन छवि श्रीबनवारी की ॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…
चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू ।
चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू;
हंसत मृदु मंद,चांदनी चंद, कटत भव फंद;
टेर सुन दीन भिखारी की ॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की…
ये भी पढ़ें-
Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सावधान, 10 अगस्त से शुरू होने वाले हैं इनके बुरे दिन
Bahula Chaturthi 2022: किस दिन किया जाएगा बहुला चतुर्थी व्रत? जानिए तारीख और पूजा विधि
Mangal Gochar 2022: 10 अगस्त को खत्म होगा अशुभ योग और चमकेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, जानिए क्यों होगा ऐसा?