साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा की रिलीज डेट घोषित कर दी है। उन्होंने क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करने की घोषणा की है और इसी दिन आमिर खान की लालसिंह चड्ढा भी रिलीज होगी।

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन के बाद अब सिनेमाघर भी खुल गए हैं। और बॉलीवुड से लेकर साउथ के स्टार्स भी अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं। अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिलीज डेट घोषित कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ घंटे पहले पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म 5 भाषाओं में इसी साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। खबरों की मानें तो क्रिसमस पर आमिर खान (Aamir Khan) भी अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज करने वाले हैं। रिलीज के ऐलान से साफ हो गया है कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।

Scroll to load tweet…


वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी आमिर-अल्लू की फिल्म को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने लिखा- आमिर खान-अल्लू अर्जुन बिग क्रिसमस क्लैश.. पुष्पा पार्ट 1, द पैन इंडिया फिल्म स्टारर अल्लू अर्जुन.. अनाउसिंग क्रिसमस 2021 रिलीज। मोस्ट अवेटेड फिल्म अब आमिर खान की लालसिंह चड्ढा के क्लैश होगी, इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। 

Scroll to load tweet…


- अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और फिल्म का म्यूजिक देवी श्रीप्रसाद ने दिया है। फिल्म का पहला गाना जल्द ही रिलीज होगा। फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन की टक्कर फहाद फासिल से होगी। वहीं, दूसरे पार्ट के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा है। अगर सोनू सूद फिल्म के हां करते हैं तो यह पहली बार होगा जब अल्लू अर्जुन और सोनू सूद बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से बिड़ते नजर आएंगे।


- बात आमिर खान की लालसिंह चड्ढा की करें तो यह फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और करीना कपूर और मोना सिंह, आमिर के साथ नजर आएंगी। तीनों की जोड़ी इससे पहले 3 इडियट्स में नजर आई थी। फिल्म लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।