सार
'अर्जुन रेड्डी' से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले अभिनेता राहुल रामकृष्ण ने गर्लफ्रेंड हरिता के साथ एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें व उन्हें Kiss करते नजर आ रहे हैं। राहुल ने इसके साथ अपने फैन्स को बताया है कि वे जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) स्टारर 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए अभिनेता राहुल रामकृष्ण (Rahul Ramakrishna) शादी करने जा रहे हैं। हाल ही में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात की घोषणा की। सोशल मीडिया पर साझा की गई रोमांटिक फोटो में 31 साल के राहुल अपनी गर्लफ्रेंड को Kiss करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "आखिर शादी कर रहा हूं, जल्दी ही।" इसके बाद उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी।
नाम को लेकर दी सफाई
मीडिया और सोशल मीडिया पर राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम बिंदु बताया जा रहा है। हालांकि, जब खबर वायरल हुई तो खुद राहुल ने इसे लेकर सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "छोटी सी सफाई। मेरी मंगेतर का नाम हरिता है, बिंदु नहीं।" राहुल रामकृष्ण की मानें तो हरिता उनके काम की बहुत बड़ी फैन है। दोनों की पहली मुलाक़ात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद वे दोस्त बन गए। उन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था, "चाहे पर्सनालिटी हो या फिर प्रोफेशनल विशेषताएं, हमारे बीच बहुत सी चीजें कॉमन हैं।"
2018 में भी किया था शादी का एलान
रामकृष्ण ने जहां एक्टर के तौर पर कई तेलुगु ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं तो वहीं हरिता, जिन्हें पहले बिंदु बताया जा रहा था, एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। बताया जाता है कि कपल ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज करने की प्लानिंग की थी। हालांकि, अब वे पारंपरिक तरीके से विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। राहुल ने 2018 में भी अनाउंसमेंट किया था कि वे गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल्स की व्यस्तता के कारण उन्हें शादी टालनी पड़ी थी।
2014 से फिल्मों में हैं राहुल रामकृष्ण
राहुल अभिनेता होने के साथ-साथ राइटर और पत्रकार भी हैं। उन्होंने 2014 में शॉर्ट फिल्म 'सैनमा' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जबकि उन्हें असली पहचान 2017 में आई 'अर्जुन रेड्डी' से मिली। बाद में रामकृष्ण को 'भारत अने नेनू', 'गीता गोविन्दम', 'कल्कि', 'प्रेशर कुकर', 'रिपब्लिक' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों में देखा गया। वे जल्दी ही 'वीरता पर्वं' में भी नजर आएंगे।
और पढ़ें...
पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे