सार

जानेमाने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये फिल्म दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है।
 

मुंबई. डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमघरों में रिलीज हुई। फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग आने वाले कुछ दिनों में हो गई है। वहीं, पहला शो देखने के लिए भी जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई। आपको बता दें कि फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan),आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) लीड रोल में है। वैसे, ये फिल्म दो रियल लाइफ हीरो यानी तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगी दी थी। राजामौली की इस फिल्म का बजट करीब 336 करोड़ रुपए, इसमें स्टार्स और क्रू मेंबर्स की फीस शामिल नहीं है। 


आखिर कौन है कोमाराम भीम
फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम का रोल प्ले कर रहे हैं। कोमाराम ने बचपन में ही फैसला कर लिया था कि वो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वे अंग्रेजों द्वारा आदिवासियों पर जो अत्याचार किए थे, इसके खिलाफ आगे आए थे। उस जमाने में अंग्रेजों द्वारा आदिवासियों पर जुल्म किया जाता था, उनकी फसलों पर टैक्स लगाया जाता, जिससे किसानों और गरीबों अपना जीवन जीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। कोमाराम ने हैदराबाद की आजादी के लिए विद्रोह किया था। उन्होंने आदिवासियों की खूब मदद और इसी वजह से वे लोग उन्हें पूजने लगे। उन्होंने लोगों को हक दिलाने खूब संघर्ष किया और एक दिन उन्हें ही धोखे से मार दिया गया।


कौन है अल्लूरी सीताराम राजू
फिल्म राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है। सीताराम राजू के लिए कहा जाता है कि उन्होंने कम उम्र में ही साधू बनने का फैसला लिया था। वे देश के कई हिस्सों में घूमे और कई चीजों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। इतना ही नहीं वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से भी काफी प्रभावित हुए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने क्रांतिकारी रूख अपनाया। उन्होंने आजादी के लिए संघर्ष किया। कहा जाता है कि उन्होंने कई जुल्म सहे लेकिन कभी अंग्रेजों के सामने नहीं झुके। आखिरकार उन्हें गोलियों से भून दिया गया। 


- आपको बता दें कि इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे है। वैसे, ये फिल्म जनवरी में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया।

 

ये भी पढ़ें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

RRR Advance Booking: क्या पहले ही तोड़ पाएंगी इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतने रुपए में बिक रहे पहले शो के टिकट

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक