सार
कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम' 3 जून को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म एक गाने को लेकर विवादों में घिर गई है। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फिल्म के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मुंबई. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) की अपकमिंग फिल्म 'विक्रम' (vikram) का पहला गाना रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। सेलवम नाम के एक सामजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि यह गाना 'पथाला पथाला' (Pathala Patthalla) केंद्र सरकार का मजाक उड़ाता है और लोगों के बीच विभाजन का कारण बन सकता है। मामले में कमल हासन के खिलाफ चेन्नई पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के ऑफिस में एक केस फाइल किया गया है। शिकायतकर्ता ने गाने से विवादित बोल हटाने की मांग भी की है।
मद्रास हाई कोर्ट में भी लगाई याचिका
सेलवम ने मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) में भी एक याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने की सूरत में 'विक्रम' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कमल हासन द्वारा रचित यह गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। 24 घंटे में इसे 17 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने को अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने कम्पोज किया है और कमल हासन के साथ मिलकर उन्होंने ही इसे आवाज दी है।
15 मई को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
लोकेश कनागराज (Lokesh Kanagaraj ) के निर्देशन में बनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर 15 मई को शाम 6 बजे चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम से रिलीज किया जाएगा। राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल व अन्य स्टेकहोल्डर्स इसी रोज फिल्म का ऑडियो भी लॉन्च करेंगे। फिल्म के मेकर्स पहले ट्रेलर और ऑडियो कान्स या दुबई से लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने तय किया कि वे इन्हें भारत में एक इवेंट होस्ट कर इसे रिलीज करेंगे। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमल हासन की 4 साल बाद पर्दे पर वापसी
कमल हासन इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें फहाद फाजिल और विजय सेतुपति के साथ-साथ कालिदास जयराम, नरेन, एंथनी वर्गीज और अर्जुन दास भी अलग-अलग भूमिका में दिखाई देंगे। कमल हासन को पिछली बार तमिल और हिंदी भाषा में एक साथ रिलीज हुई फिल्म 'विश्वरूपम 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हुई। कमल हासन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2013 में आई उनकी ही फिल्म 'विश्वरूपम' सीक्वल थी और बॉक्स ऑफिस यह बमुश्किल 46 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी।
और पढ़ें...
4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने
क्या सनी देओल के बड़े बेटे ने गुपचुप तरीके से कर ली सगाई? जानिए करण देओल की टीम ने क्या कहा?