प्रकाश ने 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और वह भाजपा से भी जुड़े हुए थे। कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज के चलते भी काफी पसंद किए जाते थे। 

मुंबई. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कॉमेडियन बुलेट प्रकाश का बेंगलुरु के अस्‍पताल में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह लिवर इन्फेक्शन की तकलीफ से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया थी। 


44 साल का था कॉमेडियन
परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह 44 साल के थे और उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है। कुछ समय से बीमार चल रहे प्रकाश के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बुलेट प्रकाश कन्‍नड़ इंडस्‍ट्री का एक जाना पहचाना नाम है। उन्‍होंने फिल्‍म सैंडलवुड से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। 

Scroll to load tweet…


350 फिल्मों में किया काम
प्रकाश ने 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया और वह भाजपा से भी जुड़े हुए थे। कन्नड़ सिनेमा में बुलेट न सिर्फ अपनी दमदार कॉमेडी बल्कि शानदार बॉडी लैंग्वेज के चलते भी काफी पसंद किए जाते थे। 

Scroll to load tweet…


लिवर इन्फेक्शन और गैस्ट्रिक की समस्या
खबरों के अनुसार, बुलेट प्रकाश को 5 अप्रैल की सुबह ही लिवर इन्फेक्शन और गैस्ट्रिक की समस्या के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके बचने के चांस ज्यादा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलेट प्रकाश ने पांच महीने के अंदर अपना 35 किलो वजन घटाया था, जिसकी वजह से इन दिनों उन्हें स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं। 

Scroll to load tweet…