सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते थे, लेकिन संजय दत्त की वजह से मामला अटक पड़ा है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कई बार रिलीज डेट भी सामने आई लेकिन फिर मेकर्स ने इसे किसी न किसी कारण से रोक दिया। लेकिन अब मेकर्स फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते थे, लेकिन संजय दत्त (Sanjay Dutt) की वजह से मामला अटक पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेकर्स इन दिनों फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम करने में जुटे है। जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी। 


बता दें कि फिल्म के मेकर्स कलाकारों के साथ मिलकर डबिंग का काम निपटाने में जुटे है लेकिन संय दत्त की वजह से उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही है। दरअसल, संजय दत्त ने अभी तक फिल्म की डबिंग शुरू नहीं की है। फिल्म में वे लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। 


यश और संजय दत्त की यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में संजय के किरदार का नाम अधीरा है। फिल्म के पहले पार्ट में अधीरा को दिखाया तो गया था लेकिन इसमें उसका चेहरा छुपा दिया था। 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन हाल ही में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रितेश सिधवानी ने केजीएफ 2 की रिलीज को लेकर सारी बातें साफ की है। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी और इसके खुलने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। उन्होंने कहा थआ कि जब तक कोरोना की स्थिति ठीक नहीं हो जाती और सिनेमाघर पर्याप्त क्षमता के साथ खुलते तब तक फिल्म की रिलीज संभव नहीं है।


रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स नुकसान नहीं उठाना चाहते है और फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करेंगे। उनका मानना है कि साउथ के साथ फिल्म को देशभर में एक साथ रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर और यश है। वहीं, इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।


हाल ही में फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी शेयर की कि यू-ट्यूब पर केजीएफ 2 के टीजर ने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ व्यूज हासिल कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस फिल्म के ऑडियो राइट्स प्रोड्यूसर्स ने 72 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं।