शाहरुख खान स्टारर 'जवान' के डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया की गोद भराई की रस्म में साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय  भी शामिल हुए, इसकी रील और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Thalapathy Vijay attends Atlee wife baby shower । शाहरुख खान स्टारर 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस कपल ने बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे नन्हें मेहमान का इंतज़ार कर रहे हैं। सोमवार को, प्रिया की गोद भराई की रस्म थी, इस मौके पर साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय भी पहुंचे थे। पार्टी से विजय की तस्वीरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। 

Scroll to load tweet…

एटली-प्रिया को दीं शुभकामनाएं
एटली और उनकी फैमिली ने 19 दिसंबर को प्रिया की गोद भराई का एक भव्य आयोजन किया था। थलपति विजय, जो एटली के साथ एक स्ट्रांग बॉडिंग रखते हैं, गोद भराई में शामिल हुए और कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं, उन्होंने एटली और प्रिया के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। Vijay को एक नेवी-ब्लू शर्ट के साथ रोल्ड अप स्लीव्स और एक ब्लैक पैंट के साथ स्पॉट किया गया है।

Scroll to load tweet…


एटली- थलपति विजय ने तीन फिल्मों में किया सहयोग
आर्य और नयनतारा स्टारर राजा रानी एटली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। वहीं उनके डायरेक्शन में बनी चार फिल्मों में तीन उन्होंने थलपति विजय के साथ की है। एटली और उनकी टीम ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों, थेरी, मेर्सल और बिगिल पर साथ काम किया है । वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये जोड़ी थलपति 67 के लिए फिर से साथ काम करेंगे।

शाहरुख खान स्टारर जवान का कर रहे डायरेक्शन 
एटली अब नयनतारा और दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान की जवान का डायरेक्शन कर रहे हैं। थलपति विजय अगली बार लोकेश कंगाराज की थलपति 67 (अस्थायी शीर्षक) पर काम शुरू करने से पहले वामशी पेडिपल्ली की वारिसु में दिखाई देंगे।


ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल