साउथ स्टार विजय की फिल्म बीस्ट 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर अभी से फैन्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में खबर आई थी फिल्म की रिलीज पर कुवैत में बैन लगा दिया है, अब खबर कि इस पर कतर में भी रोक लगा दी गई है।

मुंबई. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म बीस्ट (Beast) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 13 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल प्ले कर रही है। फिल्म की रिलीज को लेकर एक तरफ जहां फैन्स में उत्साह देखा जा रहा है वहीं, इसे लेकर दुखी करने वाली खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि कुवैत में बीस्ट की रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, अब खबर है कि ये फिल्म कतर में भी रिलीज नहीं की जाएगी, क्योंकि यहां पर भी इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया है। इसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कुवैत के बाद बीस्ट कतर में बैन कर दी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में एक तमिल फिल्म एफआईआर को भी इन्हीं दोनों देशों में बैन कर दिया गया था। वहीं, एक और ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबलन ने भी ट्वीट के जरिए बताया कि कतर सरकार ने विजय की बीस्ट पर बैन लगा दिया है।


ट्रेड एक्सपर्ट ने बताई बैन करने की वजह
डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो जब उन्होंने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया- वहां की सरकार फिल्म में दिखाए गए आतंकवादी एंगल से खुश नहीं है। दोनों ही फिल्मों में लीड विलेन और उसका ग्रुप आतंकवादी गिरोह से बताया गया है। और ये फिल्म अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे विषयों को भी छूती है.. तो इन्हीं बातों को देखकर समझ आता है कि फिल्म पर बैन लगाया गया है। वहीं, बाला का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है। उनके हिसाब से इससे बीस्ट को काफी मदद मिलेगीष उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का आकंड़ा पार कर सकती है। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पहले दिन के कलेक्नश की बात करें तो फिल्म घरेलू और विदेशी बाजारों में सभी भाषाओं में करीब 60.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…


यश-शाहिद कपूर से होगी विजय की टक्कर
आपको बता दें कि विजय की फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है वहीं, साउथ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म KGF 2 और शाहिद कपूर की जर्सी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इन तीनों फिल्मों के बीच बॉक्सऑफिस पर जबरस्त क्लैश देखने को मिलेगा। बता दें कि KGF 2 का भी फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

Siblings Day 2022: ये है ऐश्वर्या राय का भाई, क्या आप जानते हैं इन सेलेब्स के सगे वालों के बारे में