सार

साउथ स्टार यश के जन्मदिन के मौके पर फैन्स को खुश करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म केजीएफ के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है।इस फिल्म की डायरेक्टर प्रशांत नील ही डायरेक्ट करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और केजीएफ 2 (KGF 2) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले यश (Yash) आज यानी 8 जनवरी को 37 साल के हो गए हैं। 1986 में कर्नाटक में यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सितारा है। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके चाहने वालों के लिए एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें यश की फिल्म केजीएफ की फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी गई है। खबरों की मानें तो यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हालांकि, फिल्म रिलीज डेट को देखर कहा जा सकता है कि फैन्स काफी इंतजार करना पड़ेगा। इस फिल्म की डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ही डायरेक्ट करेंगे। 


इसलिए 2 साल बाद रिलीज होगी KGF 3
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह के अनुसार केजीएफ चैप्टर 3 को शुरू होने में काफी समय लगेगा। फिल्म से जुड़ी अपडेट में कहा गया है कि प्रशांत नील केजीएफ चैप्टर 3 की शुरुआत अगले साल नहीं बल्कि 2025 में करेंगे। दरअसल, प्रशांत फिलहाल प्रभास के साथ अपनी आगामी फिल्म सालार की शूटिंग में बिजी है, जो इसी साल रिलीज हो रही है। इसके बाद वह जूनियर एनटीआर के साथ एक फि्लम करेंगे, जिसका वर्किंग टाइटल एनटीआर31 है। इसके बाद ही निर्देशक केजीएफ 3 पर पूरा ध्यान लगाकर काम कर पाएंगे और यहीं वजह है कि फिल्म को रिलीज होने में 2 साल लगेंगे। 


KGF 2 ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका
2022 में जिस फिल्म ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया वो यश की फिल्म केजीएफ 2 था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। साउथ के साथ ही इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट ने भी हंगामा किया। कहा तो यह भी जाता है कि केजीएफ 2 की वजह से कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। श की फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ का कारोबार किया तो ओवरसीज में 1200 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज लीड रोल में थे। फिल्म में संजय ने विलेन का रोल प्ले किया था। 


- आपको जानकर हैरानी होगी कि यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। फिर वह धीरे-धीरे फिल्मों की तरफ आए और एक से बढ़कर फिल्में दी। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

 

ये भी पढ़ें
गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

उस रात 1 गलती ने कर दिया था सबकुछ खत्म, जानें बिपाशा बसु की इस एक्टर संग अधूरी प्रेम कहानी की वजह