सार

अफगानिस्तान के स्पिनिर राशिद खान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अस्पताल में भर्ती हुए, जहां पर उनका एक मेजर ऑपरेशन हुआ। इसकी तस्वीर क्रिकेटर ने हाल ही में शेयर की है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो चुका है। इस वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया, लेकिन इस पूरे लीग में अफगानिस्तान की टीम भी शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उसने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, मैक्सवेल की डबल सेंचुरी के चलते उन्होंने मैच को गंवा दिया था, लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया था और ऑस्ट्रलिया को 292 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन यह क्या वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद राशिद खान अस्पताल में क्यों भर्ती हुए आइए हम आपको बताते हैं...

वर्ल्ड कप के बाद राशिद खान की हुई बैक सर्जरी

राशिद खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उनके पीठ की सर्जरी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आप सभी की दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, सर्जरी ठीक से हो गई है, अब रिकवरी की दौड़ शुरू होगी। मैदान पर वापसी के लिए बेताब हूं। सोशल मीडिया पर राशिद खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने उन्हें Get Well Soon लिखा और हजारों लाखों फैंस राशिद खान की जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं, क्योंकि कुछ ही समय में बिग बैश लीग और आईपीएल की शुरुआत भी होने वाली है, जिसमें राशिद खान परफॉर्म करते नजर आते हैं।

 

View post on Instagram
 

 

क्या आईपीएल खेल पाएंगे राशिद खान

बता दें कि आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में होगा, तब तक शायद राशिद फिट हो जाएं। लेकिन उससे पहले 7 दिसंबर से बिग बैश लीग की शुरुआत होने वाली है। राशिद खान एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा है। वह 2017 से इस टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस बार बैक सर्जरी के चलते वह बिग बैश का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। टीम मैनेजमेंट की ओर से टिम नेल्सन ने बताया कि राशिद खान को हमारा पूरा सपोर्ट है। हमारा मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ आने वाले सीजन के लिए राशिद खान का रिप्लेसमेंट देख रहा है, जिसके नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बता दें कि हाल ही में राशिद खान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए थे, इस महालीग में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे।

और पढ़ें- पहले मैच फिक्सिंग का आरोप, फिर धोखाधड़ी का मामला... बुरा फंसा ये क्रिकेटर