सार

t20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया और उन्होंने बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान फिर से नियुक्त किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी तेज हो गई है। 2 जून से इसका आगाज अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया और बाबर आजम को दोबारा व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट जारी कर बाबर आजम के कप्तान नियुक्त होने की खबर पक्की की है। बता दें कि ICC वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी।

शहीन अफरीदी से कप्तानी छिनी

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कर रहे थे। हाल ही में शाहीन की कप्तानी में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि t20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती और एक बार फिर उन्होंने बाबर आजम पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

 

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफिशियल पोस्ट

पीसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- बाबर आजम को सफेद गेंद का कप्तान नियुक्त किया गया है। पीसीबी की चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम (वनडे और t20) का कप्तान नियुक्त किया है।

15 नवंबर को छोड़ी थी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद बाबर आजम ने 15 नवंबर को सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि अब तक बाबर आजम 52 टेस्ट मैचों में 3898 रन, 117 वनडे मैच में 5729 रन और 109 t20 इंटरनेशनल में 3698 रन अपने नाम कर चुके हैं। वह आईसीसी रैंकिंग में t20 के बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल है।

और पढ़ें- विराट कोहली के बाद ये क्रिकेटर भी बनने वाला है पापा?