सार
क्रिकेट वर्ल्ड में भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच हो तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें उस मैच पर टिक जाती हैं। एशिया कप में फिर से भारत और पाकिस्तान के बीज जंग होने वाली है।
IND vs PAK-Asia Cup 2023. एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है और फैंस जिस मैच का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है। भारत-पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपात और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगे। लीग मुकाबले से लेकर फाइनल तक कुल 13 मैच खेले जाएंगे और प्रतियोगिता का फाइनल 17 सितंबर को होगा।
कैसे भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले
मजे की बात यह है कि दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं को लीग स्टेज पर एक मुकाबला तो जरूर देखने को मिलेगा। दोनों टीमें अगर सुपर-4 में पहुंच जाती हैं तो दर्शकों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी और दोनों के बीच दूसरा मैच हो सकता है। फैंस की दुआओं में जोर दिखा तो एशिया कप का फाइनल भी भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है। इस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले देखेने को मिल सकते हैं।
वनडे विश्वकप 2023 से पहले बड़ा टूर्नामेंट
6 एशियाई टीमों के लिए एशिया कप 2023 टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसके समापन के कुछ ही महीने बाद वनडे का विश्वकप खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। यानि भारतीय उप महाद्वीप की पिचों पर प्रैक्टिस करने के लिहाज से यह टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के लिए बेहतर साबित होने जा रहा है। क्योंकि यह टीमें भारतीय कंडीशंस को समझ लेंगी और वनडे विश्वकप में इन्हें आसानी होगी।
एशिया का यह 16वां सीजन है
एशिया कप में भारतीय टीम लगातार जीत दर्ज करती है। अभी तक एशिया कप के 15 सीजन खेले गए हैं जिसमें से 7 बार भारत चैंपियन बना है। श्रीलंका 6 बार टूर्नामेंट जीत चुका है और पाकिस्तान सिर्फ 2 बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है। इस बार यह देखना है कि क्या पाकिस्तान चैंपियन बनता है या नहीं।
यह भी पढ़ें