Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे, जिसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। निसंका ने 50 रनों की पारी खेली।
BAN vs SL Match Result: एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। शुरुआत से इस मुकाबले के लिए फेवरेट मानी जा रही बांग्लादेश की टीम श्रीलंकाई खिलाड़ियों के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सिर्फ 139 रनों पर पारी रोक दी और जब 140 रनों का टारगेट हासिल सिर्फ 14.4 ओवरों में कर लिया। इस मैच श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है।
बांग्लादेश के लिए आगे नहीं आ पाया कोई बल्लेबाज
अबु धाबी में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहली 10 गेंदों में 0 रन के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे। उनके दोनों ही ओपनर तंजीद हसन और पीएम इमाम बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद लिटन दास ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वो भी 28 बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा। तौहीद हृदोय 8 और महेदी हसन 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, जाकर अली (34 गेंदें 41* रन) और शमीम हुसैन (34 गेंदें 42* रन) बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों का निकाला दम
श्रीलंका के गेंदबाजों पर नजर डालें, तो सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा वाणिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, नुवान तुषारा और दुष्मंता चमिरा को 1-1 सफलता मिली। बेबी मलिंगा कहे जाने वाले मथीसा पथीराना महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन खर्च किए।
निसंका और कामिल ने मिलकर श्रीलंका की दिलाई जीत
जवाब में 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा, जब सिर्फ 13 रन बोर्ड पर थे और कुसल मेंडिस 3 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान के शिकार बन गए। उसके बाद लगा की मैच में कुछ जान आने वाली है, लेकिन तभी पथूम निसंका और कामिल मिसारा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों क्रीज पर डट गए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की लाजवाब साझेदारी की और मैच को पूरी तरह से श्रीलंका की झोली में डाल दी। निसंका 34 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। मिसारा ने भी 46 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें- BAN vs SL: बांग्लादेश की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं ये 3 श्रीलंकाई स्पिनर?
बल्ले के बाद गेंद से भी लाचार नजर आई बांग्लादेश की टीम
बल्लेबाजी के बाद इस मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी भी पूरी तरह से लाचार नजर आई। जिस तेज गेंदबाजों के ऊपर कप्तान को ज्यादा भरोसा था, उन्होंने उल्टा रन लुटा दिए। शोरिफुल इस्लाम ने 3 ओवर में 26 रन दिए, मुस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 35 रन दिए और 1 विकेट चटकाए। उसके बाद स्पिन गेंदबाजी में भी रिशाद हुसैन ने 1 ओवर में 18 रन लुटा दिए। हालांकि, लास्ट में महेदी ने 2 विकेट लिए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिसके चलते मैच को पकड़ना बांग्लादेश के लिए मुश्किल हो गया।
श्रीलंका की जीत से बदल गया ग्रुप बी प्वाइंट्स टेबल का समीकरण
बांग्लादेश के हार के बाद अब ग्रुप बी का प्वाइंट्स टेबल बेहद दिलचस्प हो गया है। इस ग्रुप में से अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 1-1 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। अफगानिस्तान 1 में 1 जीत और श्रीलंका 1 में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 2 में 1 जीत हासिल की है। ऐसे में श्रीलंका-अफगानिस्तान और बांग्लादेश अफगानिस्तान का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। यदि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अफगानिस्तान को हरा देती हैं, तो दोनों ही सुपर 4 में जगह पक्की कर लेंगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हरा देती है और बांग्लादेश से हार जाती है, तो फिर श्रीलंका और हांगकांग के मुकाबले पर सबकी नजरें होंगी। हालांकि, हांगकांग सुपर 4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: BAN vs SL- अबु धाबी में होगा ग्रुप बी का बड़ा मुकाबला, जानें पूरे मैच का गणित
