- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट में आया 'बेसबॉल' वाला नियम, अब बल्लेबाज को बड़ा फायदा; बदलेगी खेल की तस्वीर!
क्रिकेट में आया 'बेसबॉल' वाला नियम, अब बल्लेबाज को बड़ा फायदा; बदलेगी खेल की तस्वीर!
Designated Hitter Rule in Cricket: क्रिकेट के खेल में एक बार फिर नया नियम शामिल होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली मशहूर बिग बैश लीग से इसका आगाज होगा। रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज ने नए नियम की तारीफ की। बल्लेबाजों का करियर लंबा होगा।

क्रिकेट के बदलते नियम
क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसका क्रेज विश्वभर में काफी ज्यादा है। खासकर इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देशों में इस खेल को लोग बेहद प्यार देते हैं। क्रिकेट में वैसे तो कई सारे नियम बनाए गए हैं और कुछ में संशोधन भी किया गया है। मॉडर्न क्रिकेट में काफी सारी चीजें बदल चुकी हैं। ऐसा ही एक बार फिर नया नियम इसमें आने वाला है।
BBL में बनेगा नया नियम
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 सीजन से एक अनोखा नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के अनुसार डेजिगनेटेड हीटर (केवल बल्लेबाजी करने वाला) और एक डेजिगनेटेड फील्डर (सिर्फ फील्डिंग करने वाला) खिलाड़ी के लिए खास अनुमति होगी। इस नियम के आने के बाद बल्लेबाजों को काफी फायदा होने वाला है।
नियम के पीछे क्या है मकसद?
इस नियम का मकसद क्रिकेट के बड़े और विस्फोटक बल्लेबाजों को लीग में लंबे समय के लिए बनाए रखना है। इसमें ये होगा कि बल्लेबाज फील्डिंग करते समय चोटिल होने से बच सकें, ताकि वो अधिक समय तक अपनी टीम के लिए योगदान दे पाएं। इसके अलावा एक और फायदा यह है कि बल्लेबाज सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के ऊपर ही फोकस करेंगे। इस नियम को बेसबॉल से लिया गया है। उस खेल का कुछ ऐसा ही रूल्स हैं।
सीनियर प्लेयरों को लाभ
इस नियम के आने के बाद BBL टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के सीनियर प्लेयर क्रिस लीन और पर्थ स्कॉचर्स के मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों का करियर लंबा हो सकता है। जैसे-जैसे खिलाड़ियों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उनके फील्डिंग के दौरान इंजरी का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस नियम के आने के बाद उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। वह अपनी उम्र के हिसाब से केवल एक डिपार्टमेंट में पूरी तरह से फोकस कर पाएंगे।
Designated batter Fielder नियम क्या हैं?
इस नियम में बैट्समैन और फील्डर दोनों को गेंदबाज करने की अनुमति नहीं मिलेगी। यदि कोई टीम इस नियम का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो वह सामान्य प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। हालांकि, डेजिगनेटेड फील्डर बतौर विकेटकीपर वह खेल सकता है। चुकीं, कीपिंग भी फील्डिंग का हिस्सा है, ऐसे में यह रुल उनके लिए एक जैसा है। इस नियम को बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों से सराहना मिली है। रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अच्छा बताया है।