टीम इंडिया के साउछ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। यह सीरीज वनडे वर्ल्डकप 2023 के तुरंत बाद खेली जाएगी। आइए जानते हैं कितने मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे।

India vs South Africa. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ का दौरा करेगी। उस दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच खेली जाएगी। बीसीसीआई ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज का नाम फ्रीडम सीरीज बताया है। यह सीरीज काफी समय से दोनों देशों के बीच खेली जा रही है।

10 दिसंबर 2023 से होगी भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरूआत

बीसीसीआई के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को और तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में शेड्यूल किया गया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और सबसे लास्ट में दो टेस्ट मैच भी होंगे।

Scroll to load tweet…

कब होंगे भारत-साउथ अफ्रीका के वनडे मुकाबले

वनडे विश्वकप के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी और पहला वनडे मैच जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में होगा जबकि तीसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को सेंचुरियन के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच होंगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे और इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच पूरा होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि फ्रीडम सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की यादों से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें

इस क्रिकेटर के पूत के पांव नजर आ गए थे पालने में, पहले ही मैच में कर दिया बड़ा कारनामा, पहचाने क्या आप?