सार
तूफान के चलते बारबाडोस में फंसे भारतीय खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है। बारबाडोस की ओर एक और तूफान बढ़ रहा है।
खेल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान आने के चलते फंसे हुए हैं। चिंता की बात यह है कि बारबाडोस की ओर एक और तूफान बढ़ रहा है। वहां की पीएम ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मियों को वापस लाने के लिए चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था की है।
भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को स्पेशल फ्लाइट से बारबाडोस रवाना होगी। शनिवार को टी20 विश्व कप का फाइनल मैच बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इसके बाद तूफान बेरिल के चलते भारतीय टीम बारबाडोस में फंस गई। एक जुलाई को तूफान बेरिल श्रेणी 4 के तूफान में बदल गया।
अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम मंगलवार शाम करीब छह बजे (स्थानीय समय अनुसार) बारबाडोस से रवाना हो सकती है। उस वक्त भारत में बुधवार करीब 3:30 AM होगा। टीम के बुधवार शाम (भारतीय समय अनुसार) करीब 7:45 बजे दिल्ली आने की उम्मीद है।
बारबाडोस की पीएम ने दी 'एक और तूफान' की चेतावनी
बारबाडोस की पीएम मिया मोटली ने बताया है कि एयरपोर्ट अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा। इसे तूफान के चलते बंद किया गया है। उन्होंने कहा, "ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें कल देर रात या आज या कल सुबह रवाना होना था। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें यह सुविधा मिले। मैं उम्मीद करती हूं कि अगले छह से 12 घंटों के भीतर हवाई अड्डा खुल जाएगा।"
सोमवार को बारबाडोस और इसके आस-पास के द्वीपों पर जानलेवा तूफान आए। बारबाडोस की आबादी करीब तीन लाख है। यहां रविवार शाम से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं।
मिया मोटली ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि बारबाडोस में सभी सुरक्षित रहें। बारबाडोस के लोग और क्रिकेट विश्व कप देखने के लिए आए गेस्ट सुरक्षित रहें। हम बहुत भाग्यशाली थे कि तूफान जमीन पर नहीं आया। तूफान हमसे 80 मील दक्षिण में था, जिससे नुकसान तट तक सीमित रहा।”