सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेटर्स को एक बड़ी खुशी दी है और घरेलू टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़ा दी है। आइए आपको बताते हैं किस टूर्नामेंट को कितनी इनाम राशि आवंटित की गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई (The Board of Control for Cricket in India) ने सभी घरेलू टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। जिसमें रणजी ट्रॉफी से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक शामिल है। साथ ही महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की इनाम राशि भी बढ़ाई गई है। आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने अपने घरेलू टूर्नामेंट के लिए कितनी पुरस्कार राशि आवंटित की है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने हाल ही में इनाम राशि के ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रणजी ट्रॉफी के विजेताओं को वर्तमान में दो करोड़ रुपए मिलता था, लेकिन अब इसकी राशि 5 करोड़ रुपए कर दी गई है जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट टीम को 1 करोड़ की इनाम राशि दी जाएगी। जय शाह ने कहा कि हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे, क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है।

इन घरेलू टूर्नामेंट की नाम राशि भी बढ़ाई गई

1. दिलीप ट्रॉफी के विजेताओं को 1 करोड़ और उपविजेता टीम को 50 लाख रुपए दिया जाएगा।

2. विजय हजारे ट्रॉफी के चैंपियन को एक करोड़ रुपए और टूर्नामेंट में उपविजेता टीम को भी 50 लाख रुपए की नाम राशि मिलेगी।

3. देवधर ट्रॉफी में विजेता टीम को 40 लाख और उपविजेता टीम को 20 लाख की इनाम राशि दी जाएगी।

4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 80 लाख और हारने वाली टीम को 40 लाख रुपए मिलेगा।

5. ईरानी कप के विजेताओं की राशि भी दोगुनी कर दी गई है। अब विजेताओं को 50 लाख और उपविजेता टीम को 25 लाख रुपए मिलेगा।

महिला क्रिकेट टीम की इनाम राशि भी बढ़ाई गई

1. सीनियर महिला विजेता को 50 लाख की नाम राशि दी जाएगी जो पहले मात्र 6 लाख रुपए थी।

2. सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी की विजेता टीम को 50 लाख और उपविजेता टीम को 25 लाख दिया जाएगा।

3. सीनियर महिला t20 ट्रॉफी की इनाम राशि 40 लाख कर दी गई है, जो वर्तमान में दी जाने वाली राशि से 8 गुना ज्यादा है। इसी तरह हारने वाली टीम को 20 लाख रुपए दिया जाएगा।

जल्द शुरू होंगे घरेलू टूर्नामेंट

बता दें कि बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। 28 जून 2023 से दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। वहीं, सीनियर महिला सत्र 2023-24 राष्ट्रीय t20 चैंपियनशिप 19 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है।

और पढ़ें- सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन के IPL डेब्यू पर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा-'यह एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है'