सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे। 10 विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के और 1 विकेट भारत का गिरा। लेकिन इन सबके बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शॉट्स खेले।

 

IND V/S AUS Rohit Sharma. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे। 10 विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के और 1 विकेट भारत का गिरा। लेकिन इन सबके बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शॉट्स खेले। जहां एक तरफ सभी बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करते दिखे वहीं रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ दी। अब दूसरे दिन रोहित शर्मा के फैंस को उम्मीद है कि वे शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी चुनौती पेश करेंगे।

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते दिखे और कोई भी बल्लेबाज खुलकर शॉट्स नहीं खेल पाया। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अलग ही अंदाज में दिखे। रोहित ने 69 गेंद पर 56 रनों की नाबाद पारी खेलकर पहले दिन के गेम का लुत्फ उठाया। रोहित ने इस पारी 9 बेहतरीन चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा। वहीं दूसरे छोर पर केएल राहुल ने 71 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली और अपना विकेट भी गंवा बैठे। यह रोहित शर्मा की बैटिंग का ही जलवा रहा कि भारत ने पहले दिन 24 ओवर की बैटिंग में सिर्फ 1 विकेट गंवाया और 77 रन बना डाले। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे है लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे है, उससे यही लगता है दूसरे दिन भी कप्तान का धमाका जारी रहेगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर कहर बनकर टूटे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को जमकर निशाना बनया और उनके 4 ओवर में 27 रन कूट डाले। पैट कमिंस ने 6.75 की औसत से रन लुटाए और ज्यादातर रन रोहित शर्मा ने ही बनाए। वहीं दूसरे गेंदबाज स्कॉट बोलंड ने 3 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन भी कारगर नहीं रहे और 10 ओवर की गेंदबाजी में 33 रन दिए और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया। कंगारू टीम की तरफ से एकमात्र सफल गेंदबाज टोड मर्फी रहे जिन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है।

कैसा रहा पहले दिन का गेम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट चटकाए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरह से सबसे ज्यादा 49 रन लाबुसाने ने बनाए लेकिन वे भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test: जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसी कंगारू टीम 177 पर ऑलआउट, रविंद्र जडेजा ने अकेले चटकाए 5 विकेट