सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले ही सत्र में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जडेजा के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। वहीं वेटरन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट लिए हैं। भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 115 रन बनाने हैं। भारत के सामने यह मैच जीतने का गोल्डेन चांस है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- तीसरे दिन 49 रन पर 8 विकेट गिरे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों पर सिर्फ 1 विकेट गंवाया था। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ट्रेविस हेड को अश्विन ने ऑउट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद लाबुसाने को 35 रनों के स्कोर पर जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह अश्विन ने स्टीव स्मिथ को 9 रनों पर चलता किया। मैट रेनशॉ कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन पर जडेजा का शिकार बने। पीटर हैंड्सकाब खाता भी नहीं खोल पाए। पैट कमिंस को भी जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। नाथन लायन 8 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। टोड मर्फी ने 3 रन बनाए और नॉटआउट रहे। पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसे ढही ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • 1 विकेट 23 रनों पर उस्मान ख्वाजा का गिरा
  • 2 विकेट 65 रनों पर ट्रेविस हेड का गिरा
  • 3 विकेट 85 रनों पर स्टीव स्मिथ का गिरा
  • 4 विकेट 95 रन पर लाबुसाने का गिरा
  • 5 विकेट 95 रन पर मैट रेनशॉ का गिरा
  • 6 विकेट 95 रन पर पीटर हैंड्स्कब का गिरा
  • 7 विकेट 95 रन पर पैट कमिंस का गिरा
  • 8 विकेट 110 रन पर एलेक्स केरी का गिरा
  • 9 विकेट 113 रन पर कुहेनमेन का गिरा
  • 10 विकेट डेविड वॉर्नर चोट की वजह से नहीं खेले

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसी रही भारत की गेंदबाजी

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 बल्लेबाजों को ऑउट किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 10 रन दिए। अक्षर पटेल ने भी 1 ओवर ही बॉल डाली और दो रन दिए। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स का ऐसा जलवा रहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 1 ओवर भी गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 2nd Test 3rd Day: दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने चटकाए 7 विकेट, भारत को जीत के लिए मिला 115 रन का टार्गेट