सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से शुरू होगा। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण होने जा रहा है। टीम इंडिया में ऑउट ऑफ फार्म चल रहे ओपनर केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि विकेटकीपर केएस भरत को बाहर बैठना पड़े और उनकी जगह केएल राहुल विकेट कीपिंग करते नजर आएं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी डेविड वॉर्नर वापस लौट चुके हैं और कैमरन ग्रीन ओपनिंग कर सकते हैं।

शुभमन गिल बनाम केएल राहुल

शुभमन गिल टी20 ही नहीं वनडे मैचों में भी स्ट्रगल करते नजर आए और टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा। यही वजह है कि उनके रिकॉर्ड्स को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए। 47 टेस्ट मैचों में केएल राहुल का औसत सिर्फ 33.44 का रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शानदार बैटिंग की है। वनडे में उन्होंने डबल सेंचुरी भी जड़ी है। यही वजह है कि शुभमन गिल को बाहर बैठाना टीम मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को उतारा जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को ही करना है।

ऑस्ट्रेलिया भी बदलेगी सलामी जोड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाई। ओपनर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच किसी भी मैच में अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अब तो डेविड वार्नर चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम में ट्रेविस हेड और गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई है। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और पहले दो टेस्ट मैच में बाहर बैठाने पर भी कई खिलाड़ियों ने सवाल उठाया था।

टॉस से पहले होगा प्लेइंग इलेवन का खुलासा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और केएल राहुल के मुद्दे पर कहा कि टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा टॉस से पहले किया जाएगा। जहां तक दोनों प्लेयर्स के प्रैक्टिस की बात है तो हर मैच से पहले दोनों खिलाड़ी इसी तरह से प्रैक्टिस करते हैं। राहुल को उप कप्तानी से हटाए जाने के मुद्दे पर रोहित ने कहा कि उप कप्तान होना या न होना कोई मायने नहीं रखता है। जिन खिलाड़ियों के पास क्षमता है, उन्हें खुद को साबित करने के लिए मौके दिए जाते रहेंगे।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

यह हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, लाबुसाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कब, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहेनमेन।

यह भी पढ़ें

वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी क्रिकेट के भगवान की प्रतिमा, सचिन के जन्मदिन पर मिलेगा तोहफा