सार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम हार चुकी है और पूरी टीम में खलबली मची हुई है। अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी भारत छोड़ने वाले हैं जिनमें से दो प्लेयर तो बाकी बचे मैचों के लिए वापस भी नहीं लौटेंगे।
Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं, जिनमें से दो मैच हो चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच अभी होने बाकी हैं जो इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच बेहतर तरीके से जीते हैं और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के 5 खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। इनमें से दो खिलाड़ी वापस नहीं लौटेंगे जबकि 1 प्लेयर का तो करियर ही दांव पर लग गया है।
कप्तान भी छोड़ रहे इंडिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मची हुई है। अब सूचना है कि ऑस्ट्रेलिया के कम से कम 5 खिलाड़ी स्वदेश वापसी कर रहे हैं जिनमें कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और वे अगले मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे हैं। वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट में चोट लगी जबकि हेजलवुड पहले से चोटिल हैं। माना जा रहा है कि यह दोनों खिलाड़ी वापस नहीं लौटेंगे।
वॉर्नर का करियर खतरे में है
पहले दोनों टेस्ट मैच में फेल रहने के बाद डेविड वॉर्नर चोटिल भी हो गए हैं और उन्हें अगले मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे स्वदेश वापसी के बाद भारत नहीं लौटने वाले हैं। वॉर्नर के पास करियर बचाने का मौका था लेकिन वे रन नहीं बना पाए और ऐसे में उनकी टीम में आगे जगह बनती है या नहीं यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को तय करना है। टीम के एश्टन एगर और मैट रेनशॉ को भी वापस भेजा जा सकता है। रेनशॉ को तो खेलने का मौका भी मिला लेकिन एश्टन एगर अंतिम 11 में भी जगह नहीं बना पाए।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के कोच ने भी मान लिया है कि वे भारतीय टीम के खिलाफ बेहतर नहीं खेल पाए और तैयारी भी ठीक तरह से नहीं हुई। वहीं टीम के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी भी औसत दर्जे की रही है। टीम के 5 खिलाड़ियों की वापसी के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया अगले दोनों टेस्ट मैच में फाइट करने के इरादे से उतरने वाली है और यही वजह है कि शानदार फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स को टीम में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2023: चेन्नई में आखिरी मैच कब खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी? CSK के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा