ZIM vs SL: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे के विस्फोटक ओपनर ब्रायन बेनेट ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए और एक नया इतिहास बना दिया। 

Sri Lanka vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करके इतिहास के पन्नों को पलट दिया है। महज 21 साल के बेनेट ने बल्ले से एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिसे कभी मिस्टर 360° बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और बाबर आजम ने 20-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम कर रखा था। इस युवा बल्लेबाज ने बीते 3 सितंबर 2025 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खूंखार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।

श्रीलंका के खिलाफ ब्रायन ने खेली विस्फोटक पारी

दरअसल, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला गया। उस मुकाबले में जिम्बाब्वे के विस्फोटक ओपनर ब्रायन बेनेट ने 57 गेंदों पर 81 रनों की धाकड़ पारी खेली। 142.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी में कुल 12 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। बेनेट ने वो किया, जो कभी एबी डिविलियर्स और बाबर आजम के नाम दर्ज था। जी हां, हुआ ये कि ब्रायन ने आईसीसी के फूल मेंबर्स देशों के क्रिकेटरों के बीच बिना कोई छक्का मारे टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। हालांकि उनकी टीम 4 विकेट से हार गई।

ब्रायन बेनेट ने कुल 5 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 चौकों की मदद से 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, जिसमें कोई छक्का नहीं लगाया। इस मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में बिना कोई छक्का मारे 79* रन बनाए थे। उसके बाद बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79, मोहम्मद रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 और रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 76 रन बिना छक्के मारे बनाए थे।

बिना छक्के जड़े टी20i का बड़ा स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज

  • ब्रायन बेनेट (जिम्बाब्वे): 81 बनाम श्रीलंका
  • एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका: 79* बनाम बांग्लादेश
  • बाबर आजम (पाकिस्तान): 79 बनाम न्यूजीलैंड
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान): 78 बनाम वेस्टइंडीज
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 76 बनाम भारत

ब्रायन बेनेट का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है?

ब्रायन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक 11 वनडे, 35 टी20 इंटरनेशनल और 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वनडे में उनके नाम 31.64 की औसत से 348 रन दर्ज है, जिसमें उनका हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 169 रन है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 26.85 की औसत से 886 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 91 रन है। वहीं, टेस्ट में 31.44 की औसत से 503 रन बनाए हैं।