सार
राजकोट: रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ दिया। छत्तीसगढ़ की पहली पारी के 578-7 के जवाब में सौराष्ट्र ने चौथे दिन 478-8 रन बनाए, जिसमें पुजारा ने 234 रनों की शानदार पारी खेली। फॉर्म में वापसी के साथ ही पुजारा ने अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद जगाई है।
इस शतक के साथ ही पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। यह रणजी ट्रॉफी में उनका 25वां और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66वां शतक है। ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 65 शतक दर्ज हैं। रणजी शतकों के मामले में पुजारा ने विनोद कांबली और एस बद्रीनाथ को भी पीछे छोड़ दिया है।
सक्रिय क्रिकेटरों में सिर्फ परस डोगरा ही शतकों के मामले में पुजारा से आगे हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस शतक के साथ ही पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25834 रन के साथ सुनील गावस्कर पहले स्थान पर हैं।
इस साल रणजी क्रिकेट और काउंटी चैम्पियनशिप में पुजारा ने कुल छह शतक जड़े हैं। पुजारा के 66 फर्स्ट क्लास शतकों में से 19 भारत के लिए टेस्ट मैचों में आए हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा की जगह शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है।