सार
पाकिस्तानी प्लेयर इन दिनों अपने बेतुके बयान को लेकर खूब सुर्खियों में है। पहले मोहम्मद आमिर नेशनल टीवी पर गाली देते हुए नजर आए और अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने ऐसा शर्मनाक बयान दिया कि भारतीयों का खून खौल गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक हार के बाद वापस पाकिस्तान लौट गई है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर भी अपने शर्मनाक बयानों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव शो के दौरान गाली बोलते बोलते रुक गए। तो अब दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शर्मनाक बयान देते हुए ऐश्वर्या राय पर कमेंट कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब वो यह सब बोल रहे थे, तो उनके आसपास बैठे अन्य खिलाड़ी भी तालियां बजाकर हंस रहे हैं।
अगर मैं ऐश्वर्या राय से शादी कर लूं...
ट्विटर पर Shaharyar Ejaz नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अब्दुल रज्जाक से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मैनेजमेंट और उथल-पुथल को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके कारण पाकिस्तानी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई। इस पर रज्जाक ने पीसीबी की आलोचना करते हुए ऐश्वर्या राय पर कमेंट कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाकर हंसने लगे।
क्या कहा अब्दुल रज्जाक ने
अब्दुल रज्जाक मीडिया के सवाल पर जवाब देते हैं मैं यहां पीसीबी के इरादे पर बात कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनुस खान के इरादे अच्छे थे। मैं उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस और साहस के लिए अल्लाह का शुक्र करता हूं कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा परफॉर्म कर पाया। उसके बाद मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने बेतुका का बयान दिया और कहा कि अगर आप सोचते हैं कि मैं अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चों के लिए ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे। रज्जाक के इस बयान को सुनकर पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी ताली बजाकर हंसने लगे।
यूजर्स बोले कुछ तो शर्म करो
सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 7 लाख 44 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की आलोचना कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि इस तरीके के बयान पाकिस्तानियों को नहीं देने चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम का इस्लामाबाद का टिकट कंफर्म हो गया।
और पढ़ें- बहन की.... नेशनल टेलीविजन पर यह क्या बोल गए पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर, हर जगह हो रही थू-थू