- Home
- Sports
- Cricket
- LSG vs CSK: चेन्नई को मिली जीत के 10 दमदार मोमेंट्स, जानें धोनी के धुरंधरों ने लखनऊ के खिलाफ कैसे तोड़ी हार की बेड़ियां?
LSG vs CSK: चेन्नई को मिली जीत के 10 दमदार मोमेंट्स, जानें धोनी के धुरंधरों ने लखनऊ के खिलाफ कैसे तोड़ी हार की बेड़ियां?
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। लगातार 5 मुकाबले हारने के बाद CSK ने जीत दर्ज की है। धोनी और दुबे ने अंत में लाजवाब फिनिश किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में गेंदबाजों ने कमाल को शुरुआत दिलाई और पहले पावरप्ले में दो बड़े बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मारक्रम और पूरन को भेजा बाहर
अब तक बल्ले से लखनऊ के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करते आए एडन मारक्रम और निकोलस पूरन को चेन्नई के गेंदबाजों ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पहले 4 ओवर में ही दोनों को बाहर भेज दिया। मारक्रम 6 और पूरन ने 8 रन बनाए।
मिचेल मार्श का भी नहीं चला बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत जरूर की, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला और केवल 30 रन बनाकर वो रविंद्र जडेजा को गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद CSK ने रन बोर्ड पर अंकुश लगा दिया।
मिडिल ओवर में गेंदबाजों का शिकंजा
LSG के लिए एक तरफ से कप्तान ऋषभ पंत खड़े हुए थे, लेकिन उनका बल्ला तेजी से नहीं चल रहा था। मिडिल ओवर में भी CSK के गेंदबाजों ने रन स्कोर पर अंकुश लगा दिया और बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं दिया।
नूर और जडेजा की घातक गेंदबाजी
स्पिन गेंदबाजी में नूर अहमद ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, जिसमें एक मिचेल मार्श का विकेट शामिल था। जिसके चलते LSG 166 तक पहुंच पाई। पंत ने 49 गेंदों में 63 रन बनाए।
CSK के ओपनर की अच्छी शुरूआत
167 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई के ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पहली बार खेल रहे शेख राशिद ने 19 में 27 और रचिन रविंद्र ने 22 में 37 रनों का लाजवाब योगदान दिया। दोनों ने मिलकर 29 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की।
फिर फ्लॉप हुआ सीएसके का मिडिल ऑर्डर
चेन्नई का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप हुआ। राहुल त्रिपाठी 9, रविंद्र जडेजा 7 और विजय शंकर केवल 9 बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक ओर से शिवम दुबे क्रीज पर अपना विकेट बचाए हुए थे।
LSG के स्पिनरों ने मैच में फूंकी जान
एक समय लक्ष्य छोटा लग रहा था, लेकिन बीच के ओवरों में लखनऊ सुपर जाइंट्स कि स्पिन गेंदबाजों ने मैच में जान फूंक दी। रवि विश्नोई ने 3 ओवर 18 देकर 2 विकेट, एडन मारक्रम 4 में 25 रन देकर 1 और दिग्वेश 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
दुबे और धोनी ने सीएसके को दिलाई जीत
स्पिन गेंदबाजी में दबाव आने के बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी ने पारी को अच्छी तरह से संभाला और चौके-छक्के लगाते हुए लक्ष्य तक टीम को पहुंचा दिया। दुबे ने 26 और धोनी ने 20 नाबाद रन बनाए और मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।