सार

IPL 2025 LSG v CSK: एमएस धोनी को विकेट के पीछे कुछ अलग करते हुए हमेशा देखा जाता है। उनके सामने बल्लेबाज भी डरे हुए महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला।

 

MS Dhoni DRS: लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने एडेन मारक्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन, असली मजा चौथे ओवर में आया, जब धोनी के कंप्यूटर से भी तेज दिमाग ने बल्लेबाज को बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अंपायर के फैसले को भी चंद सेकंड में बदल डाला।

15 सेकंड के भीतर एमएस धोनी ने झट से ले लिया DRS

दरअसल, LSG की पारी के चौथे ओवर में अंशुल कंबोज गेंदबाजी करने आए। उनके सामने अब तक इस सीजन सबसे खतरनाक फॉर्म दिखाने वाले निकोलस पूरन मौजूद थे। इस मैच में भी आते ही उन्होंने 2 चौके जड़ दिए और चेन्नई फैंस में डर का माहौल बनाना शुरू किया। लेकिन, इस बार उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था। ओवर की अंतिम गेंद कंबोज ने सीधे पूरन के पैड पर मारी और चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। लेकिन, अंपायर ने इस फैसले को नकार दिया और नॉट आउट बोलकर गेंदबाज सहित सभी प्लेयर्स को चौंका दिया। उसी समय विकेट के पीछे खड़े धोनी ने गेंदबाज से बातचीत की और 15 सेकंड के भीतर सीधे DRS ले लिया।

थर्ड अंपायर ने सब कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

DRS नहीं लेने तक बल्लेबाज पूरी तरह से खुश नजर आ रहे थे। लेकिन, जैसे ही धोनी ने ऑन फील्ड अंपायर को थर्ड अंपायर के पास फैसला रेफर करने को बोला, मैदान पर सभी खिलाड़ियों में हलचल मच गई। तीसरे अंपायर ने पहले बल्ले का किनारा चेज किया, की गेंद का संपर्क हुआ है या नहीं, लेकिन उसमें किसी तरह की हरकत नहीं दिखी। उसके बाद उन्होंने बॉल ट्रैकिंग की डिमांड की, जिसमें 134 की स्पीड वाली गेंद की पिच इन लाइन, इंपैक्ट इन लाइन होते हुए सीधे विकेट पर जा लगी। ऐसे में वहां खड़े अंपायर को अपना फैसला बदलने पर मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद खतरनाक निकोलस पूरन को 9 रन वाली पारी पर पूर्ण विराम लग गया।