सार
T20 new records: दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में रोज नए रिकॉर्ड उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर्स बना रहे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले में टी20 में सबसे स्कोर का रिकॉर्ड बना। आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने आतिशी शतकों का रिकॉर्ड बनाया ही प्रियांश ने एक ओवर में छह सिक्सर लगाकर वन ओवर-सिक्स सिक्सर क्लब में एंट्री कर लिया।
टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 20 ओवर में 308/5 का स्कोर खड़ा किया। यह T20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, इस स्कोर को ऑफिशियली मान्यता नहीं दी गई है। अभी तक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया था, जो T20 मैचों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जबकि T20 इंटरनेशनल मैचों में नेपाल के पास सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का रिकॉर्ड बनाया था।
आयुष और प्रियांश के आतिशी शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के बल्लेबाज आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने आतिशी शतक लगाए। आयुष ने महज 55 गेंदों में 165 बनाकर नाबाद रहे। उनका स्ट्राइक रेट 300 रहा। आयुष ने 8 चौके और 10 छक्के मारे। प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाया। प्रियांश का स्ट्राइक रेट 240 था। उन्होंने 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से यह स्कोर खड़ा किया।
वन ओवर-सिक्स सिक्सर क्लब में शामिल प्रियांश
इस मुकाबला के दौरान प्रियांश आर्य ने एक ओवर में छह सिक्सर लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। प्रियांश ने 12वें ओवर में छह सिक्सर मारकर एक ही ओवर में 36 रन बटोर लिए। पहली दो गेंदों पर उन्होंने लांग-ऑन पर दो सिक्सर मारे तो अगले दो गेदों पर लांग-ऑफ पर दो और छक्का मारा। इसके बाद फिर से लांग-ऑन और लांग-ऑफ पर दो सिक्सर लगाकर एक ओवर में छह छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। घरेलू T20 मैचों में एक ओवर में छह छक्का मारने वाले खिलाड़ियों के क्लब में अब प्रियांश शामिल हो गए हैं। इस क्लब में पहले से ही रॉस व्हाइटली (2017), हजरतुल्ला ज़जाई (2018) और लियो कार्टर (2020) शामिल हैं। इंटरनेशनल लेवल पर युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी (दो बार) ने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: