Devon Conway: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने लाजवाब दोहरा शतक जड़ा है। 4 साल के बाद उनके बल्ले से डबल सेंचुरी निकली है। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में इस बल्लेबाज को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।  

Devon Conway Double Hundred: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। पहली पारी में बतौर ओपनर उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी निकली है। यह उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है। कैरेबियन गेंदबाजों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई। पहले दिन के खेल में उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सका। दूसरे दिन भी वो अलग मानसिकता लेकर मैदान में उतरे थे और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। साल 2021 में टेस्ट डेब्यू करते हुए भी कान्वे ने डबल सेंचुरी जड़ी थी। उसके बाद अब दोबारा ऐसा करने में सफल हुए। हाल ही में हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में इस बल्लेबाज को कोई खरीदार नहीं मिला था।

आईपीएल 2026 ऑक्शन में हुए अनसोल्ड

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को हाल ही में हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिसके चलते वो अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। नीलामी के दौरान ऑक्शनर ने 2 बार इस खिलाड़ी के ऊपर बोली लगाई, लेकिन 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाई, जिसके चलते वो नहीं बिके। इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेले थे। साल 2023 में जब सीएसके चैंपियन बनीं, तब इस बल्लेबाज का बहुत बड़ा योगदान रहा था।

और पढ़ें- आईपीएल 2026 में फिर दहाड़ेंगे RCB के ये 5 खूंखार शेर

डेवन कॉनवे का आईपीएल करियर कैसा है?

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 29 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 28 इनिंग में 43.20 की औसत और 139.71 की स्ट्राइक रेट से 1080 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 11 अर्धशतक दर्ज है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 92* रन है। कॉनवे ने बल्ले से 116 चौके और 34 छक्के मारे हैं। 2023 सीजन में 51.69 की औसत और 139.71 की स्ट्राइक रेट से 15 इनिंग में 672 रन बनाए थे। फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। क्वालीफायर 1 में भी इसी टीम के सामने 40 रनों की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से निकाला गुस्सा

अब इस कीवी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना गुस्सा बल्ले से जाहिर किया है। उन्होंने पहली पारी में 367 गेंदों पर 227 रनों की पारी खेली, जिसमें 31 चौके लगाए। टॉम लेथम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 323 रनों की साझेदारी की। टॉम ने भी 137 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। 15 चौके और 1 छक्के मारे। इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 578 रन बनाए और इनिंग घोषित कर दी।

और पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़