सार
हाल ही में महिला प्रीमीयर लीग 2023 का ऑक्शन खत्म हुआ। जिसमें 5 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में अलग-अलग महिला खिलाड़ियों को जगह दी। इस बीच सचिन तेंदुलकर ने भारत की बेटी का एक शानदार वीडियो शेयर किया।
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन वह मोटिवेशनल और खिलाड़ियों के सपोर्ट में वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने भारत की एक ऐसी बेटी का वीडियो शेयर किया, जो चारों दिशाओं में चौके और छक्के लगाती दिख रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं इस महिला खिलाड़ी का यह वीडियो और किस तरह सचिन ने उनकी हौसला अफजाई की...
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया शानदार वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक लड़की राजस्थान के रेतीले मैदान पर नंगे पैर क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है और मैदान के चारों तरफ चौके छक्कों की बारिश कर रही हैं। 36 सेकंड के इस वीडियो में लड़की ने हर दिशा में शॉट खेले। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा- "कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू... क्या बात है, तुम्हारी बल्लेबाजी को देख कर बहुत मजा आया।" सचिन ने ये वीडियो #cricketTwitter #wpl और @wplT20 को भी टैग किया।
यूजर बोलें सूर्यकुमार का फीमेल वर्जन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उसे सूर्यकुमार यादव का फीमेल वर्जन कह रहा है तो कोई कह रहा है कि यह तो फीमेल 360 डिग्री है। बता दें कि यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर में शूट किया गया था और सचिन ने बताया कि उन्हें ये की वीडियो व्हाट्सएप के जरिए मिला। जिसे वह शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।
जल्द शुरू होगा वूमेन आईपीएल
बता दें कि वूमेन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च तक खेला जाएगा। इसकी नीलामी 13 फरवरी को हुई। जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया। वह इस लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों को शामिल किया है।
WPL Auction 2023: हरमनप्रीत से लेकर ऐश गॉर्डनर तक...यह 5 खिलाड़ी बन सकती हैं अपनी टीमों की कैप्टन