सार
बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में भी निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की आलोचना फैंस ने जमकर की। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले राहुल दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत के विकेट गिरने के बाद जब भारत लड़खड़ा रहा था, तब 12 रन बनाकर आउट हो गए। निर्णायक मोड़ पर भारत के रक्षक बनने वाले राहुल के जल्दी आउट होने से फैंस नाराज हो गए।
फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब राहुल के साथ प्रयोग बंद कर देना चाहिए और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। लाइव कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री और हर्षा भोगले ने भी राहुल के प्रदर्शन की आलोचना की। हर्षा भोगले के इस सवाल पर कि राहुल ने आखिरी बार भारत को कब बचाया था, रवि शास्त्री ने जवाब दिया कि राहुल हर पतन का हिस्सा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर केएल राहुल को बाहर बैठना चाहिए, ऐसा फैंस ने मांग की। चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। दूसरे टेस्ट में बनाया गया अर्धशतक ही राहुल के लिए उल्लेखनीय रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार विकेट गिरने से भारत लड़खड़ा रहा था, ऐसे में फैंस को राहुल से काउंटर अटैकिंग पारी की उम्मीद थी। लेकिन 16 गेंदों में सिर्फ दो चौके लगाकर 12 रन बनाकर राहुल विलियम औरोक की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।
....